ETV Bharat / state

जमुई: नल-जल योजना में गुणवत्ता का अभाव, जांच के नाम पर महज खानापूर्त्ति - जमुई में नल-जल योजना

जमुई में नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी तीन महीने पहले टूट कर गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएम से पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है

jamui
तीन महीने पहले टूटा टंकी
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:39 PM IST

जमुई: चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत लोहसिंघना गांव के पास नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी तीन महीने पूर्व टूट कर गिर गया. स्ट्रक्चर और टंकी टूटने से ग्रामीणों को जल की आपूर्ति बंद हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी के टूटने से पूरे गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई.

jamui
हंगामा करते ग्रामीण

योजना में गुणवत्ता का अभाव
लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नल-जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना बनाई गई. इसके लिये लोहे के स्ट्रक्चर पर टंकी लगाकर तीन महीने पूर्व इस योजना को चालू किया गया. इस योजना से 10-15 परिवारों के घरों तक ही पानी पहुंच रहा था. लेकिन गुणवत्ता के अभाव में यह योजना टूटकर धराशायी हो गया.

jamui
तीन महीने पहले टूटा टंकी

पानी उपलब्ध कराने की मांग
लोहे का स्ट्रक्चर का उपरी भाग टूटने से उसके उपर लदा प्लास्टिक टंकी नीचे गिरकर पूरी तरह टूटकर बर्बाद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना का निर्माण वार्ड प्रबंधन समिति की ओर से कराया गया था. ग्रामीणों ने डीएम से योजना को ठीक कराकर शीघ्र पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें प्रखंड में नल-जल योजना में काफी अनियमितता बरती गई है. योजना की जांच के नाम पर महज खानापूर्त्ति की जाती है.

जमुई: चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत लोहसिंघना गांव के पास नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी तीन महीने पूर्व टूट कर गिर गया. स्ट्रक्चर और टंकी टूटने से ग्रामीणों को जल की आपूर्ति बंद हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी के टूटने से पूरे गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई.

jamui
हंगामा करते ग्रामीण

योजना में गुणवत्ता का अभाव
लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नल-जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना बनाई गई. इसके लिये लोहे के स्ट्रक्चर पर टंकी लगाकर तीन महीने पूर्व इस योजना को चालू किया गया. इस योजना से 10-15 परिवारों के घरों तक ही पानी पहुंच रहा था. लेकिन गुणवत्ता के अभाव में यह योजना टूटकर धराशायी हो गया.

jamui
तीन महीने पहले टूटा टंकी

पानी उपलब्ध कराने की मांग
लोहे का स्ट्रक्चर का उपरी भाग टूटने से उसके उपर लदा प्लास्टिक टंकी नीचे गिरकर पूरी तरह टूटकर बर्बाद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना का निर्माण वार्ड प्रबंधन समिति की ओर से कराया गया था. ग्रामीणों ने डीएम से योजना को ठीक कराकर शीघ्र पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें प्रखंड में नल-जल योजना में काफी अनियमितता बरती गई है. योजना की जांच के नाम पर महज खानापूर्त्ति की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.