जमुई: चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत लोहसिंघना गांव के पास नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी तीन महीने पूर्व टूट कर गिर गया. स्ट्रक्चर और टंकी टूटने से ग्रामीणों को जल की आपूर्ति बंद हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना का स्ट्रक्चर और टंकी के टूटने से पूरे गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई.
योजना में गुणवत्ता का अभाव
लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नल-जल योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना बनाई गई. इसके लिये लोहे के स्ट्रक्चर पर टंकी लगाकर तीन महीने पूर्व इस योजना को चालू किया गया. इस योजना से 10-15 परिवारों के घरों तक ही पानी पहुंच रहा था. लेकिन गुणवत्ता के अभाव में यह योजना टूटकर धराशायी हो गया.
पानी उपलब्ध कराने की मांग
लोहे का स्ट्रक्चर का उपरी भाग टूटने से उसके उपर लदा प्लास्टिक टंकी नीचे गिरकर पूरी तरह टूटकर बर्बाद हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना का निर्माण वार्ड प्रबंधन समिति की ओर से कराया गया था. ग्रामीणों ने डीएम से योजना को ठीक कराकर शीघ्र पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें प्रखंड में नल-जल योजना में काफी अनियमितता बरती गई है. योजना की जांच के नाम पर महज खानापूर्त्ति की जाती है.