जमुई: बरहट थाना के अंतर्गत भंडरा गांव में बीते रविवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक का अपरहरण कर लिया गया था. जिसके बाद युवक के परिजन से 2 लाख की फिरौती मांगी गई थी. वहीं फिरौती नहीं मिलने से अपहरणकर्ताओं ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. ग्रामीण एसआई को बंधक बनाकर एसडीपीओ को बुलाने की मांग करने लगे.
किडनैप युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि अपहरण किए गए युवक संजीत कुमार(18) भंडरा गांव का निवासी है. जिसे अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया था. उसके बाद देर शाम मृतक युवक के चाचा को वीडियो कॉलिंग के जरिए अपहरणकर्ताओं ने फोन 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी. युवक के परिजनों ने फिरौती की राशि नहीं दी तो सोमवार की सुबह युवक की हत्या कर शव को गांव के कुएं में फेंक दिया.
इस घटना की जानकारी उस वक्त लगी, जब स्थानीय ग्रामीण खेत की ओर शौच करने जा रहे थे. तभी उसकी नजर कुएं में पड़े मृत संजीव पर पड़ा. जिसके बाद उन्होंने युवक के परिजन को जानकारी दी.
ग्रामीणों ने की एसडीपीओ बुलाने की मांग
घटना की जानकारी के बाद बरहट थाने के अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों एसआई सहित तमाम पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. एसडीपीओ को बुलाने की मांग करने लगे.