जमुईः पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की सुरक्षा वापस लिए जाने से नाराज जेपी सेनानियों ने एक बैठक की. जिसमें में दर्जनों सेनानी शामिल हुए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 नवंबर तक पूर्व मंत्री की सुरक्षा वापस नहीं की गई, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
इस बैठक के बाद जेपी सेनानी के जिलाध्यक्ष के. शिवनंदन सिंह ने कहा, 'बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह 74 के आंदोलन के जनक रहे हैं. नीतीश कुमार तो पिछलग्गू थे. ईर्ष्या और राजनैतिक विद्वेष की भावना से एक बीमार आदमी की सुरक्षा को जिस प्रकार वापस लिया गया है, इससे जेपी सेनानियों में आक्रोश का माहौल है. यदि 10 नबंवर तक सुरक्षा बहाल नहीं की गई तो जेपी सेनानियों के साथ व्यवसायी और बुद्धिजीवी सब मिलकर चक्का जाम करेंगे. राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.'
नरेंद्र सिंह का पटना में जारी है इलाज
बता दें कि नरेंद्र सिंह जमुई में अपने बेटे और निर्दलीय प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिर गए थे. जिसके बाद से पटना में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, बैठक में जेपी सेनानी के. शिवनंदन सिंह, रामजी भारती, सियाराम मंड़ल, राजेश सिंह, रंजन कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, मोलेश्वरी सिंह, पृथ्वीराज चौहान, पप्पू सिंह, ललन सिंह और लालमोहन सिंह मौजूद रहे.