जमुई(झाझा): जिले में रेल पुलिस ने रेल टिकट बुकिंग दुकान में छापेमारी की.जानकारी के मुताबिक झाझा आरपीएफ की टीम ने चकाई थाना पुलिस के सहयोग से चकाई बाजार स्थित दुकान पहुंची. जहां उन्होंने बिनोद क्लोथ स्टोर सह रेलवे आरक्षण टिकट बुकिंग दुकान में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में रेलवे आरक्षण टिकट और उसके प्रपत्र, दर्जनों लोगों के आधार कार्ड और अन्य सामान पाये गए. मौके से आरपीएफ की टीम ने दुकान मालिक विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. आरपीएफ की टीम का नेतृत्व कर रहे इंसपेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर छापेमारी की गई है.
विभाग को मिली थी गुप्त जानकारी
बता दें कि विभाग को फर्जी आईडी पर बड़े पैमाने पर टिकट बनाकर बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसी के तहत छोपमारी की गई. छापेमारी में मौके से भारी संख्या में रेलवे आरक्षण टिकट और उससे संबंधित प्रपत्र, कंप्यूटर सेट, प्रिंटर आदि को जब्त किया गया है. आरपीएफ गिरफ्तार दुकान संचालक और जब्त सामानों की सूची बनाकर अपने साथ ले गई है. छापेमारी टीम में चकाई थाना के एसआई राजकुमार यादव, आरपीएफ के नीरज कुमार, पप्पु कुमार, अधिक कुमार, प्रभाकर कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.