जमुईः आयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए बीते शुक्रवार से निधि समर्पण अभियान का गिद्धौर प्रखंड में शुभारंभ किया जा चुका है. इस दौरान झाझा से विधायक दमोदर रावत ने भी मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित किया.
झाझा विधायक दामोदर रावत ने समर्पित की सहयोग राशि
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है. राम जन्मभूमि परिसर के 2.77 एकड़ भूमि में राम मंदिर का निर्माण होना है.
![राम मंदिर निर्माण के लिए झाझा विधायक ने सहयोग राशि की समर्पित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10400218_31_10400218_1611749261390.png)
मंदिर का निर्माण भारतवर्ष के हर वर्ग के सहयोग से होगा
इस भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण भारतवर्ष के हर वर्ग के सहयोग से होगा. जिसके लिए नियमित रूप से संपूर्ण भारत में जन जागृति कर धन संग्रह किया जाएगा. इस मौके पर अभियान प्रमुख कुमार सुदर्शन सिंह, रंजीत साव, संजय मंडल, सच्चिदानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे.