ETV Bharat / state

जमुई: JDU के महासचिव प्रगति मेहता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, स्थिति नाजुक - प्रवक्ता प्रगति मेहता घायल

पिरहिंडा गांव के समीप जदयू महासचिव सह प्रवक्ता प्रगति मेहता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. बता दें कि उनके साथ 3 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.

raw
raw
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 11:07 AM IST

जमुई: सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा गांव के समीप जदयू महासचिव सह प्रवक्ता प्रगति मेहता की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गयी है. प्रगति मेहता की गाड़ी मछली की गाड़ी से टकरा गई. जिसमें महासचिव के अलावा 4 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रगति मेहता के सिर में गंभीर चोट आने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: जमुई: अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, परिजनों ने मालिक के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

सिर पर आई गंभीर चोट
प्रगति मेहता जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के रहने वाले हैं. वह जदयू के महासचिव और प्रवक्ता के पद पर हैं. वे सुबह अपने पैतृक गांव गिद्धौर प्रखंड से स्कॉर्पियो पर सवार होकर पटना की ओर जा रहे थे. बता दें कि वह पटना में आयोजित होने वाले प्रखंड अध्यक्षों के साथ ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

मछली गाड़ी से टकरायी कार
प्रगति मेहता की की स्कॉर्पियो जैसे ही सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा गांव के समीप पहुंची, वैसे ही सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मछली लदे पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी. महासचिव प्रगति मेहता के अलावा अमरजीत सिंह, निशा सिंह और चालक बालमुकुंद यादव घायल हो गए.

पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता प्रगति मेहता अपने कुछ साथियों के साथ प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग में शामिल होने पटना जा रहे थे. तभी सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गये. उनके साथ तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में प्रगति मेहता को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. -शंभू शरण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष

जमुई: सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा गांव के समीप जदयू महासचिव सह प्रवक्ता प्रगति मेहता की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गयी है. प्रगति मेहता की गाड़ी मछली की गाड़ी से टकरा गई. जिसमें महासचिव के अलावा 4 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रगति मेहता के सिर में गंभीर चोट आने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: जमुई: अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, परिजनों ने मालिक के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

सिर पर आई गंभीर चोट
प्रगति मेहता जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के रहने वाले हैं. वह जदयू के महासचिव और प्रवक्ता के पद पर हैं. वे सुबह अपने पैतृक गांव गिद्धौर प्रखंड से स्कॉर्पियो पर सवार होकर पटना की ओर जा रहे थे. बता दें कि वह पटना में आयोजित होने वाले प्रखंड अध्यक्षों के साथ ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

मछली गाड़ी से टकरायी कार
प्रगति मेहता की की स्कॉर्पियो जैसे ही सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिरहिंडा गांव के समीप पहुंची, वैसे ही सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मछली लदे पिकअप से उसकी टक्कर हो गयी. महासचिव प्रगति मेहता के अलावा अमरजीत सिंह, निशा सिंह और चालक बालमुकुंद यादव घायल हो गए.

पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता प्रगति मेहता अपने कुछ साथियों के साथ प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग में शामिल होने पटना जा रहे थे. तभी सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गये. उनके साथ तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में प्रगति मेहता को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. -शंभू शरण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष

Last Updated : Apr 3, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.