जमुई: जेडीयू के विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. लोगों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात कर इस दिशा में शीघ्र पहल करने को भी कहा.
घरवालों से मिलकर शोक जताया
इस दौरान विधान पार्षद ने पिछले दिनों विभिन्न हादसों में मारे गए लोगों के घरवालों से मिलकर शोक जताया और उन्हें आर्थिक मदद का भरोसा दिया. उन्होंने उनके स्वजनों से मिलकर दुख जताया और हर संभव मदद की बात कही. विधान पार्षद ने नवादा गांव जाकर जेपी सेनानी तीरथ प्रसाद राय के निधन पर शोक व्यक्त किया.
सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा
संजय प्रसाद सिंह ने हरिअंधी गांव जाकर सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक लालू पंडित की मौत पर दुख जताया और उनके स्वजनों से मिलकर अविलंब सरकारी सहायता दिलाने की भी बात कही. इसके अलावा जलखरिया, तिलहा, रामनी टोला, महारायडीह, बिशनपुर गांव में जाकर कार्तिक माह के अवसर पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में साधु संतों से आशीर्वाद लिया और सुख शांति की कामना की.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, शंभू यादव, नीरज कुमार नगीना, सुधीर चौधरी, नकुल यादव, दिलीप राय ,लक्ष्मण रजक, मनीष राय गुड्डू, साजन राय, सुनील चौधरी और भगवान राय भी मौजूद थे.