पटना: बिहार के जमुई जिले में मंगलवार को एक अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन पर सवार एसआई प्रभात रंजन की मौत हो गई. जबकि एक पुलिस जवान राजेश कुमार घायल हो गए. वहीं, इस घटना के बाद से बिहार में राजनितिक बयानबाजी तेज हो गई है.
'प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई' : मंगलवार को जहां जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर हमला बोला. तो वहीं, बुधवार को जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि घटना हुई है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. लेकिन घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जो भी अपराधी शामिल होंगे वह बचेंगे नहीं.
नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: दरअसल, प्रदेश में लगातार हो रही अपराधी घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहे है. इस बीच जमुई में बालू माफियाओं ने जिस प्रकार ट्रैक्टर से कुचलकर एक दारोगा की हत्या कर दी, इसके बाद से नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हमारी सरकार ने कभी नहीं कहा कि अपराध की घटनाएं अब नहीं होगी. छिटपुट घटनाएं जरूर हो रही है और उन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है. कानून के हिसाब से वैसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बिहार में कोई भी अपराधी कानून से बचने वाला नहीं है.
"घटना हुई है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. लेकिन घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जो भी अपराधी शामिल होंगे वह बचेंगे नहीं." - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, जदयू.
धक्का मार फरार हुआ ट्रैक्टर चालक: बता दें कि मंगलवार सुबह गरही थाना की पुलिस एसआई प्रभात रंजन के साथ बोलेरो वाहन से गश्ती के लिऐ निकली थी. जहां एसआई प्रभात रंजन और होमगार्ड राजेश कुमार साह चननवर के पास सड़क पर उतरकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उक्त मार्ग पर बालू लदा एक ट्रैक्टर आते हुए दिखाई पड़ा. जिसे एसआई और होमगार्ड जवान द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. वहीं, पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और उक्त पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मारते हुऐ भाग निकला. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सभी की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही एसआई की मौत हो गई. जबकि धायल होमगार्ड जवान का इलाज किया जा रहा है.