जमुई: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं की सरगर्मियां भी बढ़ गई है. सोमवार को स्थानीय जिला जदयू कार्यालय में जिला महासचिव रामावतार कुमार चंद्रवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा की सीट पर अपनी दावेदारी जताई है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछली बार भी चुनाव लड़ना चाहते थे. इसको लेकर उन्होंने नीतीश कुमार के पास दावेदारी भी पेश की थी. तब सीएम ने आश्वासन दिया था कि अगली बार मौका दिया जाएगा.
![jdu district general secretary organized press conference](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:25:42:1593431742_bh-jam-03-jdu-7209028_29062020165620_2906f_02157_686.jpg)
जनता से अपील
जेडीयू के जिला महासचिव रामावतार कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज बनना चाहते हैं. उनकी समस्याओं और परेशानियों को विधानसभा तक पहुंचाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि एक बार उनको भी वोट देकर जनता देखें. उन्होंने कहा कि वे जमुई में 1,000 वेंंडर के बीच काम कर चुके है. सभी लोगों ने इच्छा जताई है कि उनके बीच का आदमी चुनाव लड़े, इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का निश्चय किया है.
दावेदारी करना बताया अधिकार
रामावतार कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि यह लोकतंत्र है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है. इस वजह से उन्हें भी दावेदारी करने का अधिकार है, हालांकि अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व को ही करना है. साथ ही कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी के पोता हैं और उनके अंदर कोई जाति-धर्म मायने नहीं रखता. वह उन सभी से ऊपर उठकर चुनाव लड़ना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं.