जमुई: जिले के द्वारिका विवाह भवन में बुधवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जदयू महासचिव राम अवतार चंद्रवंशी ने जमुई 241 विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ मंत्रियों के साथ साथ मुख्यमंत्री का भी आश्वासन मिला है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा 29 जून को ही उन्होंने पार्टी कार्यालय में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके लिए पार्टी के तीन मंत्री से बातचीत भी हुई है. रामअवतार चंद्रवंशी ने कहा कि पिछली बार भी मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उन्होंने चुनाव लड़ने का आग्रह किया था. उन्होने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें इस बार चुनाव में टिकट दिया जाएगा.
जनता का है भरपूर समर्थन
रामअवतार चंद्रवंशी ने कहा कि हम समाज के सेवा में लगे है. कार्यकर्ता की भी सेवा कर रहे है. जनमत हमारे साथ है. हमें यहां की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है. जदयू महासचिव ने कहा कि उनका अनुमान है पार्टी को बिहार में 120 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए.