जमुई: शादी में शामिल होने गए एक युवक को बारात में नाचना भारी पड़ गया. बारात में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब नाच रहे एक युवक को जेसीबी ने टक्कर मार दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : कटिहार: NH-31 पर अज्ञात वाहन ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
घायल युवक नाम शशि कुमार है. वह मुख्यालय स्थित नीमारंग मोहल्ला का रहने वाला है. रविवार की देर रात को वह शहर के सतगामा गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहीं पर जब डीजे की धुन पर सभी बाराती डांस करने में मशगूल थे. तभी मलयपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही जेसीबी ने शशि को टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : मुंगेर नाव हादसा: 2 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी
निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
घायल युवक को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ के मौजूद नहीं होने के कारण उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी.