जमुई (झाझा): जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को झाझा थाना परिसर में सीओ अमित रंजन के द्वारा जनता दरबार लगाया गया. जिसमें थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, एसआई मो. हलीम और अंचलकर्मी रामानंद उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: पटना: जनता दरबार में पैक्स का कारनामा सुन डिप्टी CM अचंभित, दिए जांच के आदेश
घर के बंटवारे को लेकर आवेदन
जनता दरबार में पिपराडीह के रहने वाले बिनोद साह ने घर के बंटवारे को लेकर आवेदन दिया. जिसमें उसने बताया कि घर के सदस्य उसे घर में हिस्सा न देकर मारपीट करते हैं. बरमसिया गांव निवासी परशुराम ने जमीन की मापी के संबंध में आवेदन दिया. वहीं गोविंदपुर के मुकेश यादव ने भी जमीन से संबंधित मापी करने की गुहार लगाई.
अंबेडकर नगर निवासी मनोज कुमार पासवान ने सीओ से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा किये हुए हैं. इसके अलावे अन्य लोगों ने अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिया.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव से नहीं हुई मुलाकात, जनता दरबार से बिना मिले आवेदन देकर लौटे फरियादी
अंचल कार्यालय से नापी का काम
सीओ ने बताया कि जनता दरबार में जमीन मापी के द्वारा दिये गये आवेदन पर अंचल कार्यालय से नापी का काम करवाया जायेगा. इसके अलावे कुछ लोगों के द्वारा जो आवेदन दिया गया है, उसमें दोनों पक्षों को अगली बार लगने वाले जनता दरबार में कागजात लेकर उपस्थित होने को कहा गया है.