जमुई: देशभर में इन दिनों आईपीएल का खुमार युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इसे देखते हुए युवा ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम 11 (Online Gaming App Dream 11) पर अपनी क्रिकेट टीम बना रहे हैं और पेसे जीत रहे हैं. ऐसा ही कुछ बिहार के जमुई के रहने वाले अमन कुमार के साथ भी हुआ है. उनकी भी किस्मत इस तरह चमकी की साधारण परिवार का युवक गेम खेलकर रातोंरात लखपति बन गया. परिवार में खुशी का माहौल है, हर कोई युवक को बधाइयां दे रहा है. अमन गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है.
गेम खेल कर मिले 28 लाख: अमन ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेला गेम खेला जिससे वो रातोंरात लखपति बन गया. युवक के अकाउंट में फिलहाल दो लाख रुपये आ गए हैं और 26 लाख रुपये प्रोसेसिंग में हैं. दरअसल अमन लगभग एक साल से मोबाइल पर इस तरह के गेम में अपनी टीम बनाकर खेल रहे हैं. अमन कुमार ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के मैच लखनऊ और हैदराबाद टीम के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर ड्रीम 11 खिलाड़ियों की अपनी टीम बनाई थी और गेम जीतकर विजेता बन गए.
अमन ने जीता 40 लाख रुपये: अमन रावत ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 से 40 लाख रुपये जीते हैं. लोग अब इनहें गैम चेंजर कहने लगे हैं. पिता कृष्ण कुमार रावत साधारण परिवार से हैं. वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषन करते हैं. अमन एक साल से लगातार ऑनलाइन कोशिश कर रहा था और आखिरकार उसे कामयाबी मिली ही गई. जिले के लोग युवक के ड्रीम 11 पर विजेता बनने से काफी खुश हैं वो उससे मिलकर बधाई दे रहे हैं.
"मैंने ड्रीम 11 में 40 लाख जीता है, लखनऊ बनाम हैदराबाद टीम के साथ गेम खेला था. कप्तान पांड्या और उप कप्तान भुवनेश्वर को बनया था. सबसे अच्छा पांड्या खेला, एक साल से गेम खेल रहा हूं. अभी तक 770.5 प्वाइंट मुझे गेम में मिला है. 40 लाख का गेम था कटकर लगभग 28 लाख रूपया मुझे मिलेगा." -अमन कुमार, विजेता