जमुई : जिले के चकाई थाना क्षेत्र से पुलिस ने दिलीप कुमार दास और धनंजय कुमार दास नाम के दो कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (cyber criminals arrested) किया है. दोनों नावाडीह गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा : दोनों कुख्यात साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 9934926831 से कॉल कर और मैसेज भेज कर तीन लोगों से पांच लाख, तीन लाख और पचास हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. दोनों ने रंगदारी नहीं देने पर धमकी भरा पर्चा भी भेजा था. इस संबंध में चकाई थाने में कई मामले दर्ज किए गए थे. रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा पर्चा फेंककर मामले को नक्सली रूप देने का भी प्रयास करते थे.
ये भी पढ़ें :- बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब
गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त सामान : चकाई थाना प्रभारी सीपी यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से ACE चाइनीज कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसमें 9934926831 नंबर का सीम कार्ड लगाकर धमकी भरे कॉल करके और मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी जाती थी. जेपी टेलीकॉम के मालिक पवन कुमार दास के नाम से धमकी भरा पर्चा, पोझा पंचायत के विकास मित्र के पति संजय दास के नाम से लिखा हुआ धमकी भरा पर्चा, अन्य दो मोबाइल सेट आदि जब्त किए गए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें :- सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स