जमुई: बिहार के जमुई में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने दौरा किया. वो पावापुरी में ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने ऑन स्पॉट डीपीएम को फोन लगाया और गांव वालों की शिकायत पर जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उपर पत्र लिखकर शिकायत करने की बात भी कही. पावापुरी में ग्रामीणों के समर्थन में सड़क पर चिराग उतरे नजर आएं. दरअसल मामला निर्माणाधीन हाईवे पर जमा धूल की वजह से ग्रामीणों को हो रही समस्या का था. जिसमें DPM की लापरवाही की वजह से पानी का छिड़काव नहीं हो रहा था.
पढ़ें-Jamui News: नेहा सिंह राठौर के समर्थन में चिराग पासवान, बोले- 'अभिव्यक्ति की आजादी तो होनी ही चाहिए'
DPM को चिराग की फटकार: चिराग ने फोन पर डीपीएम से बोला कि DPM साहब चिराग पासवान बोल रहे हैं. आपको जानकारी है कि यहां पोखर के पास जो पूल का काम चल रहा है, यह एक दिन की समस्या नहीं है और ये हमारे भी निरंतर आवाजाही का रास्ता है. यहां इतनी धूल मिट्टी है कि सबको सांस की तकलीफ होने वाली है. आसपास के धरों में जिस तरह से बीमारी को आपलोग बढ़ावा दे रहे है, क्या आपको लगता है ये बात उचित है और जब उचित नहीं है तो, इस जगह पर आपका मकान होता तो उस समय भी आप यही बोलते कि टेंकर की व्यवस्था नहीं हो रही है. आपके बारे में हम लिखकर उपर शिकायत देंगे ये गलत है. ग्रामीण जब समस्या को लेकर सड़क पर उतरते है तब आप कहते है गलत है, ऐसे ग्रामीणों की आपलोग सुनते नहीं और बीमारियां फैलते रहते हैं. आपको फर्क नहीं पड़ता इस तरीके से आपलोग काम करेंगे नियम का पालन करिऐ वर्ना लिखकर हम उपर देंगे फिर जांच की आंच आप पर आऐगी तो हमे नहीं बोलिऐगा.
"DPM साहब चिराग पासवान बोल रहे हैं. आपको जानकारी है कि यहां पोखर के पास जो पूल का काम चल रहा है, यह एक दिन की समस्या नहीं है और ये हमारे भी निरंतर आवाजाही का रास्ता है. यहां इतनी धूल मिट्टी है कि सबको सांस की तकलीफ होने वाली है. आसपास के धरों में जिस तरह से बीमारी को आपलोग बढ़ावा दे रहे है, क्या आपको लगता है ये बात उचित है और जब उचित नहीं है तो, इस जगह पर आपका मकान होता तो उस समय भी आप यही बोलते कि टेंकर की व्यवस्था नहीं हो रही है. आपके बारे में हम लिखकर उपर शिकायत देंगे ये गलत है. ग्रामीण जब समस्या को लेकर सड़क पर उतरते है तब आप कहते है गलत है, ऐसे ग्रामीणों की आपलोग सुनते नहीं और बीमारियां फैलते रहते हैं." -चिराग पासवान, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ग्रामीणों ने चिराग पर जताया भरोसा: वहीं रोज धूल-मिट्टी की वजह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने चिराग पासवान से अपनी समस्या साझा की और इस मामले में जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे चिराग ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द ही इस समस्या का हल निकालने का भरोसा दिलाया है. चिराग ने डीपीएम को फटकार लगाते हुए यह भी बताया कि वो खुद उस रास्ते से आते-जाते रहते हैं. उनसे उस रास्ते का हाल नहीं छुपा है. बता दें कि क्लास लगने के बाद डीपीएम ने अपनी गलती स्वीकार की और जल्द से जल्द आगे का काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है.