जमुई: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) भी शामिल हुईं. इस दौरान विभाग एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराऐ गए आंकड़ों का साथ कई विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें: हर दिन ससुर लूटता था अस्मत... पति कहता है- मैनेज कर लो, खुशहाल रहोगी
बैठक के दौरान विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि जमुई में नए मंडलकारा का निर्माण हो चुका है. इस नए भवन परिसर को वित्त वर्ष में चालू कराकर स्थनांतरित करा दिया जाएगा. जिससे कैदियों को रखने में परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: जमुई में 17 सितंबर को 9000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, 45 स्थानों पर लगाया जाएगा कैम्प
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि यौन शोषण से पीड़ित लोगों के बीच जानकारी का अभाव है. जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर एक जानकारी साझा की गई. जिसमें बताया गया कि यौन शोषण के मामले किसी भी नजदीकी थानें में मामला दर्ज कराया जा सकता है. यह जरूरी नहीं है कि महिला थाना में ही मामला दर्ज कराया जाए.
इस बैठक में जमुई, गया और औरंगाबाद जिले में समय सीमा निर्धारित कर महिला थाना के तय समय सीमा में भवन निर्माण के निर्देश दिए गए. बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार यादव को सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया गया. जिसके लिए विधायक श्रेयसी सिंह ने धन्यवाद किया.