ETV Bharat / state

JDU नेता ने BJP पर बोला हमला, कहा.. सूटकेस की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी - जेडीयू नेता शंभूशरण

जमुई जेडीयू जिलाध्यक्ष शंभूशरण ने बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अगर बात खुलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी. 2024 में भारतीय जनता पार्टी का क्या हश्र होगा, हमारे नेता ने बता दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई जेडीयू नेता ने बीजेपी पर बोला हमला
जमुई जेडीयू नेता ने बीजेपी पर बोला हमला
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:01 AM IST

जमुई: बिहार में इन दिनों बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस क्रम में जेडीयू नेता शंभूशरण ने बीजेपी पर हमला (JDU leader attacks BJP) बोला है. जिलाध्यक्ष ने भाजपा के बयानवीर नेताओं पर हमला करते हुए बोला कि अडानी और अंबानी बीजेपी के साथ है तो भला सूटकेस उन्हें कौन देगा. उन्होंने कहा कि सूटकेस तो वही लोग दे सकते हैं, जिसके पास धन-दौलत बेशुमार है. सूटकेस की राजनीति हिंदुस्तान में कुछ देर के लिए चल सकती है लेकिन हमेशा के लिए नहीं.

यह भी पढ़ें: 16 अगस्त को बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार संभव.. CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई चर्चा

आरोप प्रत्यारोप का दौर: बिहार में सत्ता से अलग होते ही भाजपा और जदयू के नेताओं में लगातार बयानबाजी हो रही है. जेडीयू नेता शंभूशरण (JDU leader Shambhusharan) ने कहा कि सरकार में थे तो मजा तो दोनों को आ रहा था. ऐसा तो है नहीं कि सत्ता सुख केवल हमलोगों ने ही लिया.

बिहार में कानून का राज: जेडीयू नेता ने कहा कि ऐसी भावना लेकर अगर चलिएगा तो ईडी-सीबीआई आपको कभी टच नहीं करेगा. बिहार में कानून का राज है और रहेगा. जबतक बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Bihar) हैं और उस कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तब तक बिहार से शराबबंदी कानून वापस नहीं होगा. भाजपा में कुछ ऐसे छुटभैय्ये नेता हैं, जो अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की आबादी के 70% को लीड करते है जितना बिहार में विपक्षी पार्टी है सबका नेता नीतीश कुमार है हमारे नेता नीतीश कुमार में ये कितना बड़ा गुण है इसको मीडिया को आकलन करना चाहिए " भाजपा भी चाहती है नीतीश कुमार हमारे साथ रहे सारे विपक्षी भी यही चाहते है की नीतीश कुमार हमारे साथ रहे हमारे नेता मैं वो सारे गुण विद्दमान है जो एक नायक मैं एक एक जननायक में होना चाहिए , हमलोंग तो चाहेंगे की वो देश के नायक बने "- शंभूशरण, जदयू जिलाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद आनंद मोहन पर सहरसा में एक और FIR, जेल की जगह घर पर आराम फरमाने का मामला

जमुई: बिहार में इन दिनों बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस क्रम में जेडीयू नेता शंभूशरण ने बीजेपी पर हमला (JDU leader attacks BJP) बोला है. जिलाध्यक्ष ने भाजपा के बयानवीर नेताओं पर हमला करते हुए बोला कि अडानी और अंबानी बीजेपी के साथ है तो भला सूटकेस उन्हें कौन देगा. उन्होंने कहा कि सूटकेस तो वही लोग दे सकते हैं, जिसके पास धन-दौलत बेशुमार है. सूटकेस की राजनीति हिंदुस्तान में कुछ देर के लिए चल सकती है लेकिन हमेशा के लिए नहीं.

यह भी पढ़ें: 16 अगस्त को बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार संभव.. CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई चर्चा

आरोप प्रत्यारोप का दौर: बिहार में सत्ता से अलग होते ही भाजपा और जदयू के नेताओं में लगातार बयानबाजी हो रही है. जेडीयू नेता शंभूशरण (JDU leader Shambhusharan) ने कहा कि सरकार में थे तो मजा तो दोनों को आ रहा था. ऐसा तो है नहीं कि सत्ता सुख केवल हमलोगों ने ही लिया.

बिहार में कानून का राज: जेडीयू नेता ने कहा कि ऐसी भावना लेकर अगर चलिएगा तो ईडी-सीबीआई आपको कभी टच नहीं करेगा. बिहार में कानून का राज है और रहेगा. जबतक बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Bihar) हैं और उस कुर्सी पर बैठे हुए हैं, तब तक बिहार से शराबबंदी कानून वापस नहीं होगा. भाजपा में कुछ ऐसे छुटभैय्ये नेता हैं, जो अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की आबादी के 70% को लीड करते है जितना बिहार में विपक्षी पार्टी है सबका नेता नीतीश कुमार है हमारे नेता नीतीश कुमार में ये कितना बड़ा गुण है इसको मीडिया को आकलन करना चाहिए " भाजपा भी चाहती है नीतीश कुमार हमारे साथ रहे सारे विपक्षी भी यही चाहते है की नीतीश कुमार हमारे साथ रहे हमारे नेता मैं वो सारे गुण विद्दमान है जो एक नायक मैं एक एक जननायक में होना चाहिए , हमलोंग तो चाहेंगे की वो देश के नायक बने "- शंभूशरण, जदयू जिलाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद आनंद मोहन पर सहरसा में एक और FIR, जेल की जगह घर पर आराम फरमाने का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.