जमुई: डीएम अवनीश कुमार ने जिलावासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6625 जारी किया है. जिस पर कोई भी कॉल कर चिकित्सीय सुविधा ले सकते हैं. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि जमुई में तीव्र गति से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. वहीं, कोरोना के हालात पर भी नियंत्रण रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं CM नीतीश, मेदांता हॉस्पिटल का लिया जायजा
ऑक्सीजन लेबल घटे तो घबराएं नहीं, अस्पताल जाएंं
जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि जिले में जिन्हें भी कोरोना के लक्षण दिखे वे अवश्य कोरोना जांच कराए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस भी मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा एसपीओ 02, 94 प्रतिशत कम हो तो वे घबराएं नहीं, नजदीकी कोविड केयर सेंटर में अपना इलाज करा सकते हैं. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे संक्रमित व्यक्ति हवादार और हो सके तो अलग शौचालय वाले कमरे में रहें और पंखे को लगातार चालू रखें.
वहीं, उन्होंने कहा कि रोगी और देखभाल करने वाले अच्छी तरह से मुंह पर फिट होने वाले मास्क पहने. हर समय 2 गज की दूरी बनाए रखें, बार-बार हाथ धोएं या सेनीटाइज करें. खासकर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अनुसार अस्पताल में दी जा रही दवाइयों का ससमय खाएं.