जमुई: कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने हिन्दी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के एंकर अर्णब रंजन गोस्वामी पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अर्णब गोस्वामी ने 21 अप्रैल को अपने कार्यक्रम 'पूछता है भारत' के प्रसारण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. साथ ही धर्म के आधार पर सामाजिक विद्वेष और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-01-arnab-par-jamui-me-fir-darj-bh10008_24042020153241_2404f_01715_148.jpg)
गिरफ्तारी की मांग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ बयान देने के लिए विधि सम्मत धाराओं में मामला दर्ज कर जल्द से जल्द अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार कर उन पर कारवाई की जानी चाहिए.
कई थानों में हो चुका है मामला दर्ज
बता दें कि अर्णब के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला जारी है. उनके खिलाफ पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक एफआईआर कांग्रेस नेताओं की तरफ से दर्ज कराया जा चुका है.