जमुईः बिहार के जमुई जिला 32वां स्थापना दिवस और स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती (Jamui District 32nd Foundation Day Celebration Today) के अवसर संयुक्त समारोह जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. आज ही के दिन 21 फरवरी 1991 को जमुई जिले की स्थापना हुई थी.
ये भी पढ़ें- NSS कैम्प के उद्घाटन समारोह में बोलीं श्रेयसी सिंह-'ये छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण के लिए लाभकारी'
जमुई के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कार्यक्रमों के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 21 फरवरी 2022 को 32वां जमुई जिला स्थापना दिवस एवं समाजवादी नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया जायेगा. 11:30 बजे जिला स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ होगा. सायंकाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉक्टर सुनील जोगी (कानपुर), अखिलेश द्विवेदी (प्रयाग), विकास बौखल (बाराबंकी), हेमंत पांडे (कानपुर) और शिखा श्रीवास्तव (लखनऊ) शिरकत करेंगी.
डीएम ने आगे बताया कि 23 फरवरी 2022 को समाज सुधार अभियान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई में रहेंगे. वे समाज सुधार के सभी अवयवों (मध निषेध, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह निषेध) पर जमुई जिले के अलावा मुंगेर, शेखपुरा एवं लखीसराय के जीविका दीदियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद करेंगे. कार्यक्रम श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री का फोटो गैलरी निरीक्षण के अलावा जिले में जारी विभिन्न योजनाओं के स्थल निरीक्षण का भी कार्यकआम है.
डीएम ने आगे बताया कि 24 फरवरी 2022 को गिद्धौर महोत्सव का आयोजन कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में किया जायेगा. महोत्सव में भी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने आयोजनों में हिस्सा लेने की अपील जिले वासियों से की है.
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: जमुई से जदयू नेता संजय प्रसाद ने कर दी घोषणा- 'हम हैं उम्मीदवार'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP