ETV Bharat / state

Jamui News : अंधविश्वास ने बच्चे को किया मां-बाप से दूर.. 1 माह बाद पुलिस ने हावड़ा से खोज निकाला - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में अंधविश्वास और झाड़-फूंक के अजीबो-गरीब चक्कर में 10 माह के मासूम की जान पर बन आई. बच्चे को एक माह तक मां-बाप से दूर कर दिया गया था. मामला इस स्तर तक पहुंच गया कि पुलिस की मदद से बच्चे की बरामदगी पश्चिम बंगाल से की गई. आखिर यह अजीबो-गरीब वाकया है क्या? पढ़ें पूरी खबर..

गिद्धौर थाना
गिद्धौर थाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 7:40 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया है. 10 माह के बच्चे को रिश्ते में लगने वाले दादा झाड़फूंक के बहाने अपने साथ लेकर फरार हो गया. करीबन एक माह तक बच्चा गायब रहा. जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तो गिद्धौर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बरामद किया. पहले तो माता-पिता ने बच्चे के लौटने का इंतजार किया, लेकिन जब रिश्तेदार नहीं लौटा, तब पुलिस से शिकायत की.

ये भी पढ़ें : Jamui News: महिला को कोबरा ने डंसा, सदर अस्पताल परिसर में घंटों चला तांत्रिक का ड्रामा, हालत गंभीर

झाड़-फूंक कराने ले गया था कोलकाता : बताया जाता है कि बच्चे की हमेशा तबीयत खराब रहती थी. इस कारण उसका काफी इलाज कराया गया. इसी दौरान बच्चे के रिश्तेदार ने झाड़-फूंक की सलाह दी. तब जाकर बच्चे के रिश्ते में लगने वाले दादा ने बताया कि बच्चे पर कोई ग्रह दोष है. अगर ठीक से पूजा पाठ नहीं कराया गया तो पिता-पुत्र में से किसी एक की मौत हो जाएगी. इसके बाद दादा पूजा-पाठक कराने के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गया.

"5 सितंबर को झाड़-फूंक कराने के बहाने मेरे पति के मामा बच्चे को लेकर कहीं चले गए. इसके बाद लौटकर वापस नहीं आए. इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी."- बच्चे की मां

टावर लोकेशन की मदद से बरामद हुआ बच्चा : इधर गिद्धौर थानाध्यक्ष ने बताया कि "थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे की बरामदगी को ले एक टीम गठित की गयी थी. इसमें अवर निरीक्षक नीरज कुमार, अनुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद, महिला सिपाही नीलू कुमारी एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारी शामिल थे. रांची, आसनसोल और हावड़ा में मोबाइल लोकेशन के आधार पर बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की गई. आखिरकार हावड़ा स्टेश के नजदीक से बच्चे को बरामद कर लिया गया".

जमुई : बिहार के जमुई में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया है. 10 माह के बच्चे को रिश्ते में लगने वाले दादा झाड़फूंक के बहाने अपने साथ लेकर फरार हो गया. करीबन एक माह तक बच्चा गायब रहा. जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तो गिद्धौर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से बरामद किया. पहले तो माता-पिता ने बच्चे के लौटने का इंतजार किया, लेकिन जब रिश्तेदार नहीं लौटा, तब पुलिस से शिकायत की.

ये भी पढ़ें : Jamui News: महिला को कोबरा ने डंसा, सदर अस्पताल परिसर में घंटों चला तांत्रिक का ड्रामा, हालत गंभीर

झाड़-फूंक कराने ले गया था कोलकाता : बताया जाता है कि बच्चे की हमेशा तबीयत खराब रहती थी. इस कारण उसका काफी इलाज कराया गया. इसी दौरान बच्चे के रिश्तेदार ने झाड़-फूंक की सलाह दी. तब जाकर बच्चे के रिश्ते में लगने वाले दादा ने बताया कि बच्चे पर कोई ग्रह दोष है. अगर ठीक से पूजा पाठ नहीं कराया गया तो पिता-पुत्र में से किसी एक की मौत हो जाएगी. इसके बाद दादा पूजा-पाठक कराने के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गया.

"5 सितंबर को झाड़-फूंक कराने के बहाने मेरे पति के मामा बच्चे को लेकर कहीं चले गए. इसके बाद लौटकर वापस नहीं आए. इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी."- बच्चे की मां

टावर लोकेशन की मदद से बरामद हुआ बच्चा : इधर गिद्धौर थानाध्यक्ष ने बताया कि "थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. बच्चे की बरामदगी को ले एक टीम गठित की गयी थी. इसमें अवर निरीक्षक नीरज कुमार, अनुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद, महिला सिपाही नीलू कुमारी एवं तकनीकी सेल के पदाधिकारी शामिल थे. रांची, आसनसोल और हावड़ा में मोबाइल लोकेशन के आधार पर बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की गई. आखिरकार हावड़ा स्टेश के नजदीक से बच्चे को बरामद कर लिया गया".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.