ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर खड़े आइसोलेशन कोच हटाए गए, दानापुर यार्ड में किया जाएगा शिफ्ट - Corona epidemic

शनिवार से देशभर में 80 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. इस को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर खड़ी आइसोलेशन कोच का हटा लिया गया. दोनों कोच दानापुर यार्ड में रहेंगे.

p
p
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:56 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूर्व मध्य रेल ने भारतीय रेल की ओर से तैयार किए गए आइसोलेशन कोच का 2 रेक पटना जंक्शन पर खड़ा किया था. जिला प्रशासन की टीम ने इन कोचों का निरीक्षण भी किया था. मगर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 पर खड़े आइसोलेशन बेड से लैस इन ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं हुआ. ऐसे में शुक्रवार के दिन आइसोलेशन कोच को पटना जंक्शन से हटा दिया गया. इन दोनों ट्रेनों में आइसोलेशन के कुल 720 बेड मौजूद थे.

शनिवार से देशभर में 80 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में पटना जंक्शन की भी व्यस्तता बढ़नी स्वाभाविक है. पटना जंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके इसके मद्देनजर दोनों आइसोलेशन कोच पुनः दानापुर यार्ड में भेज दिया गया है. इन दोनों ट्रेनों के पटना जंक्शन पर खड़े रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद था. शनिवार से ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्लेटफॉर्म इंगेज होने की वजह से ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए थे आइसोलेशन कोच
बताते चलें कि कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट पेशेंट के आइसोलेशन के लिए इंडियन रेलवे की ओर से रेलवे कोचेज में आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई थी. राज्य की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने आइसोलेशन बेड से लैस ट्रेनें खड़ी की थी. ताकि आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके.

पटनाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूर्व मध्य रेल ने भारतीय रेल की ओर से तैयार किए गए आइसोलेशन कोच का 2 रेक पटना जंक्शन पर खड़ा किया था. जिला प्रशासन की टीम ने इन कोचों का निरीक्षण भी किया था. मगर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 पर खड़े आइसोलेशन बेड से लैस इन ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं हुआ. ऐसे में शुक्रवार के दिन आइसोलेशन कोच को पटना जंक्शन से हटा दिया गया. इन दोनों ट्रेनों में आइसोलेशन के कुल 720 बेड मौजूद थे.

शनिवार से देशभर में 80 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में पटना जंक्शन की भी व्यस्तता बढ़नी स्वाभाविक है. पटना जंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके इसके मद्देनजर दोनों आइसोलेशन कोच पुनः दानापुर यार्ड में भेज दिया गया है. इन दोनों ट्रेनों के पटना जंक्शन पर खड़े रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद था. शनिवार से ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में प्लेटफॉर्म इंगेज होने की वजह से ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए थे आइसोलेशन कोच
बताते चलें कि कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट पेशेंट के आइसोलेशन के लिए इंडियन रेलवे की ओर से रेलवे कोचेज में आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई थी. राज्य की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने आइसोलेशन बेड से लैस ट्रेनें खड़ी की थी. ताकि आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.