जमुई: अखिल भारतीय पान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी ई. आईपी गुप्ता ने कहा है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्होंने मुलाकात की है. चिराग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जिले के सिंकदरा विधानसभा सुरक्षित सीट से लोजपा के टिकट पर वो 2020 विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
आठ वर्षों से समाज की सेवा
समाजसेवी आईपी गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से समाज की सेवा करता आ रहा हूं. अनुसूचित जाति से हूं और जिले की एकमात्र सुरक्षित सीट सिकंदरा विधानसभा है. इसलिए वहीं से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि जो भी अनुसूचित जाति के नेता हुए, चाहे जगजीवन राम हो या मीरा कुमार. रामविलास पासवान या चिराग पासवान, सभी नेता अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट से ही चुनाव लड़ते हैं.
'अध्यक्ष लेंगे इसका निर्णय'
ई. आईपी गुप्ता ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के समय मैंने काफी मदद की थी. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बात हुई थी. दिल्ली में उस बैठक में रामविलास पासवान, चिराग पासवान और पूर्व सांसद सूरज भान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले भी शीर्ष नेतृत्व से बात होती रही है. वैसे अंतिम निर्णय तो पार्टी का है और अध्यक्ष ही इसका निर्णय लेंगे.