जमुई(झाझा): जिले में कई समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा की ओर से अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज किया गया. ये धरना प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गई. इस दौरान जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सरकार से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. धरना प्रदर्शन की अगुवाई संगठन के संयोजक विनोद यादव ने की.
धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के संयोजक विनोद यादव ने सीएम नीतीश कुमार, बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और जमुई जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों से समस्याओं के निदान की मांग की. उनका कहना था कि इन समस्याओं के दूर होने से इलाके के कई लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
मोर्चा के सदस्यों की ये मांगे
जन संघर्ष मोर्चा की ओर से झाझा को अनुमंडल बनाने, झाझ को नगर परिषद का दर्जा देने, सिमुलतला को प्रखंड बनाने, धान क्रय केंद्र को सरकारी समर्थन मूल्य पर जल्द से जल्द खोलने, राशन कार्ड लाभुकों को अरवा चावल की जगह उसना चावल दिए जाने, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द किस्त का भुगतान करने की मांग की.
लोगों को जल्द से जल्द लाभ देने की मांग
इसके अलावा नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना से वंचित लोगों के लिए शिविर लगाने, किसानों को ऋण मुक्त करने, कोरोना काल के समय मजदूर, किसान और कामगारों का बिजली बिल माफ करने, वृद्ध महिला, दिव्यांग, विधवा और पेंशन धारकों को समय पर पैसा दिए जाने और लाभ से वंचित लोगों को जल्द ही योजना का लाभ दिए जाने की मांग की.
मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी
मोर्चा के सदस्यों ने जिले में बलियो नदी का पुल और परासी चाॅय बलियाडीह रजला औरेया जोड़ने वाली उलाई नदी पर पुल बनाया जाने, झाझा प्रखंड अंतगर्त धपरी से जामुखरैया, बरमसिया चितोचक बोसबगान, सिमुलतला केनुहार की सड़क का निर्माण करवाए जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने की मांग की. वहीं, मोर्चा के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को जबतक पूरा नहीं किया जाएगा तबतक ये धरना जारी रहेगा.