जमुईः बिहार में मानसून (Monsoon In Bihar) के आगमन के बाद से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) भी लगातर अलर्ट जारी कर रहा है.
बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में कहीं वज्रपात (Thunderclap) तो कहीं पेड़ों के गिरने से जान-माल की हानि की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच जमुई जिले में घरों पर पीपल का विशाल पेड़ गिर गया. इसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ेंः 2 दिनों की बरसात में नगर परिषद की खुली पोल, जलजमाव से परेशान हुए लोग
पेड़ की जद में आए 6 घर
जानकारी के अनुसार यह घटना जमुई के चकाई प्रखंड में घटी. यहां के गादी गांव में दो-तीन दिनों से लगातार हो रही तेज आंधी और बारिश के कारण अचानक एक पीपल का विशाल पेड़ (Peepal Tree) धराशाई हो गया. इस हादसे में 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गये.
पांच लाख की संपत्ति का नुकसान
हादसे में चोटिल लोगों में राजेंद्र दास, कांति देवी, संदीप कुमार, बबलू दास और डब्लू दास शामिल हैं. इन सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है. पीड़ितों की मानें तो इस दुर्घटना में 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने पेड़ गिरने की जानकारी चकाई के अंचलाधिकारी को दी है और साथ ही उचित मुआवजे की मांग भी की है.