जमुई: बिहार के जमुई में प्रशासन के लाख कोशिश के बाद अवैध बालू का कारोबार (sand mining business in jamui) थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन काफी शख्त हो चुकी है. इसी कड़ी में जमुई एसडीएम अभय कुमार तिवारी के नेतृत्व में आधी रात को विशेष अभियान चलाकर आठ ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. प्रशासन ने अवैध बालू कारोबियों पर कार्रवाई देर रात शुरू की जो सुबह तक चली. इससे अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :Jamui News: Jamui News: थानाध्यक्ष को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से चल रहा था नाराज
अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप: जानकारी के मुताबिक एसडीएम अभय कुमार तिवारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा.राकेश कुमार ने देर रात एक बजे कार्रवाई शुरू की. जो अहले सुबह तक चली. कार्रवाई में सिकंदरा थाने की पुलिस पदाधिकारियों में अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश व मुकेश कुमार के साथ पुलिस जवान शामिल थे. इस दौरान प्रशासन की टीम को देखते ही बालू माफिया बालू लदे ट्रक छोड़कर फरार हो गए. अभियान के दौरान प्रशासन ने आठ ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए हैं.
ट्रक छोड़कर फरार : प्रशासन ने एनएच 333 ए सिकंदरा जमुई मुख्यमार्ग पर कैथबारा पेट्रोल पंप के समीप विशेष अभियान चलाई. प्रशासन के विशेष अभियान की खबर मिलते कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रक चालक दूसरे रास्ते से भागने लगे. कई चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गये.
"आठ ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया है. ट्रक जमुई की ओर से आ रहे थे. सभी ट्रक बालू लेकर आ रहे थे. जब्त ट्रकों पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." -अभय कुमार तिवारी, एसडीएम