जमुई(झाझा): जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध कोयले को जब्त किया है. एसडीपीओ को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई और सफलता हाथ लगी. हालांकि वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
बताया जाता है कि झारखंड की ओर से अवैध कोयला लाकर तस्करी किए जाने की सूचना झाझा एसडीपीओ को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी शुरू की. इस दौरान कोयला लदे एक वाहन को जब्त किया गया.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झारखंड से कोयला लदा एक ट्रक सिमुलतला थानाक्षेत्र के कनौदी गांव मे तस्करी के लिए आया हुआ है. इस पर उन्होंने एक्शन लिया और इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुये कोयला लदा वाहन को जब्त कर लिया.
वाहन को थाना ले आई पुलिस
पुलिस पहुंचने की भनक मिलते ही वाहन चालक और मजदूर वाहन छोड़कर फरार हो गए.वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. फिलहाल पुलिस वाहन चालक और मालिक की खोज कर रही है. कार्रवाई जारी है.