ETV Bharat / state

जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद - jamui crime news

जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search Operation Against Naxalites In Jamui) के दौरान आईईडी बरामद किया गया है. आईईडी बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर विस्फोटक आईईडी को अत्यंत सावधानी से ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलियों के कई अन्य सामान बरामद किए गए है. पढ़ें पूरी खबर..

IED recovered during search operation against Naxalites in Jamui
IED recovered during search operation against Naxalites in Jamui
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 1:06 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पुलिस ने तेज कर दिया है. बिहार पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने भारी विस्फोटक आईईडी बरामद (Heavy Explosive IED Recovered In Jamui) कर जंगल में ही ध्वस्त कर दिया है. साथ ही भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

देखें वीडियो

जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट 215 बीएन सीआरपीएफ के निर्देश पर नक्सलरोधी अभियान 'B' Level Ops 'SADO' चलाया गया. नक्सल प्रभावित इलाके जमुई, लखीसराय, मुंगेर जिले के बरहट इलाके, कजरा, गंगटा थाना क्षेत्र के गुरमाहा, बिचलाटोला, करहरा, बेलाटार, जमुनियाटार, कुमरतरी, मुसहरीटांड बरमसिया, भीमबांध आदि के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें संयुक्त रूप से पुलिस बल अभियान दल, जमुई 215 बीएन CRPF और 207 बीएन COBRA शामिल हुऐ.

भारी विस्फोटक आईईडी बरामद: जब सुरक्षा दल और पुलिस बल अपने कार्य योजना के अनुसार सर्च ऑपरेशन का संचालन करते हुऐ कुमरतरी, बरमसिया के जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में धुम रही थी. तभी पुलिस पार्टी को एक स्थान पर संदेह हुआ. इस दौरान सुरक्षा बलों ने गहनता से उस स्थान की जांच की. जिसमें डॉग और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मदद लिया गया. तब जाकर भारी विस्फोटक आईईडी समेत अन्य नक्सली सामान बरामद हुए.

भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद: बता दें कि ग्रामीणों, सुरक्षा दल, पुलिस बल और खुले में घूम रहे पशुओं को नुकसान की संभावना को ध्यान में रखते हुए आस पास के इलाके की घेराबंदी कर विस्फोटक आईईडी को अत्यंत सावधानी से ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस टीम द्वारा किए गए आकलन से इसकी पुष्टि हुई कि प्राप्त आईईडी 25.30 किलोग्राम का था. सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में सर्च करने पर नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए इंसास मैगजीन पाउच, नक्सली वर्दी काला, नक्सल किताबें आदि सामान बरामद किए है.

यह भी पढ़ें - कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस

बता दें कि बिहार में इन दिनों पुलिस नक्सलियों पर कार्रवाई करने को लेकर अलर्ट दिख रही है. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहार की रोहतास और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पिछले 4 साल से फरार कुख्यात इनामी नक्सली विजय आर्य को गिरफ्तार (Naxalite Vijay Arya Arrested) किया है. साथ में इसका शागिर्द नक्सली उमेश चौधरी को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की यह कार्रवाई रोहतास थाने के समहुता के पास की गई है. नक्सली विजय आर्या पर 14 राज्यों में केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पुलिस ने तेज कर दिया है. बिहार पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने भारी विस्फोटक आईईडी बरामद (Heavy Explosive IED Recovered In Jamui) कर जंगल में ही ध्वस्त कर दिया है. साथ ही भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

देखें वीडियो

जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट 215 बीएन सीआरपीएफ के निर्देश पर नक्सलरोधी अभियान 'B' Level Ops 'SADO' चलाया गया. नक्सल प्रभावित इलाके जमुई, लखीसराय, मुंगेर जिले के बरहट इलाके, कजरा, गंगटा थाना क्षेत्र के गुरमाहा, बिचलाटोला, करहरा, बेलाटार, जमुनियाटार, कुमरतरी, मुसहरीटांड बरमसिया, भीमबांध आदि के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें संयुक्त रूप से पुलिस बल अभियान दल, जमुई 215 बीएन CRPF और 207 बीएन COBRA शामिल हुऐ.

भारी विस्फोटक आईईडी बरामद: जब सुरक्षा दल और पुलिस बल अपने कार्य योजना के अनुसार सर्च ऑपरेशन का संचालन करते हुऐ कुमरतरी, बरमसिया के जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में धुम रही थी. तभी पुलिस पार्टी को एक स्थान पर संदेह हुआ. इस दौरान सुरक्षा बलों ने गहनता से उस स्थान की जांच की. जिसमें डॉग और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मदद लिया गया. तब जाकर भारी विस्फोटक आईईडी समेत अन्य नक्सली सामान बरामद हुए.

भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद: बता दें कि ग्रामीणों, सुरक्षा दल, पुलिस बल और खुले में घूम रहे पशुओं को नुकसान की संभावना को ध्यान में रखते हुए आस पास के इलाके की घेराबंदी कर विस्फोटक आईईडी को अत्यंत सावधानी से ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस टीम द्वारा किए गए आकलन से इसकी पुष्टि हुई कि प्राप्त आईईडी 25.30 किलोग्राम का था. सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में सर्च करने पर नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए इंसास मैगजीन पाउच, नक्सली वर्दी काला, नक्सल किताबें आदि सामान बरामद किए है.

यह भी पढ़ें - कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस

बता दें कि बिहार में इन दिनों पुलिस नक्सलियों पर कार्रवाई करने को लेकर अलर्ट दिख रही है. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहार की रोहतास और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पिछले 4 साल से फरार कुख्यात इनामी नक्सली विजय आर्य को गिरफ्तार (Naxalite Vijay Arya Arrested) किया है. साथ में इसका शागिर्द नक्सली उमेश चौधरी को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की यह कार्रवाई रोहतास थाने के समहुता के पास की गई है. नक्सली विजय आर्या पर 14 राज्यों में केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें - लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.