जमुईः बिहार के जमुई में पत्नी के साथ मारपीट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने पकड़ कर लात घूसे से जमकर पिटाई कर दी. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के महाराजगंज चौक के समीप रविवार की दोपहर का है. घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद पति ने बीच बाजार में रड से पत्नी और सास को मारकर घायल कर दिया. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ेंः Bihar News : 'उसे नहीं पता था कि बीवी ही कर रही थी उसका कत्ल..' लुटेरी दुल्हन की साजिश का शिकार हो गया पति
जमुई में पत्नी व सास को पीटाः पति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी व सास को लोहे की रड से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. युवक की सास का एक हाथ टूट गया, जबकि पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौजूद लोग भी उग्र हो गए और युवक को भी मारपीट कर घायल कर दिया. लोगों ने जमकर लात घूसे से युवक की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस महिला के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
एक साल पहले हुई है शादीः घायल महिला की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी शंकर साव की 24 वर्षीय पुत्री आर्या कुमारी और उसकी मां माधवी देवी के रूप में हुई है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले जमुई मुख्यालय स्थित महाराजगंज चौक के समीप महिसौड़ी रोड निवासी श्रवण साह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ दिन पहले मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था.
"हमदोनों की शादी एक साल पहले हुई ई थी. पति हमें नहीं रखना चाहता है, कहता है कि हमें मिर्गी आती है, लेकिन हम पूरी तरह से ठीक है. आज मुझें और मेरी मां को रड से पीटकर घायल कर दिया गया. हमें बार बार प्रताड़ित किया जाता रहा है." -आर्या कुमारी, पीड़ित महिला
युवक को जमकर पीटाः रविवार को जब अपने रिश्तेदारों के साथ आर्या ससुराल पहुंची तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. श्रवण अपने घर में ताला लगा कर बाहर खड़ा हो गया. इसके बाद आक्रोषित होकर महिला लोहे की खंती मंगाकर ताला तोड़कर अंदर जाने लगी. इसके बाद पति ने लोहे के रड से पत्नी व सास को दौड़-दौड़ा कर पीटने लगा. इसके बाद लोगों ने भी युवक को जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
"घटना की जानकारी मिली है. आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला से भी पूछताछ की जा रही है. बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोनों महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है." -नरेश दास, SI, टाउन थाना