जमुई: जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) में शिरकत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जमुई पहुंचे. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो अनदेखी कर स्वास्थ्य मंत्री गाड़ी में बैठकर चलते बने.
गौरतलब है कि जमुई में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह उद्घाटन समारोह मार्ग दर्शन मेला होना है. इसके उद्धाटन के लिए मंगल पांडे को बुलाया गया था. इसके अलावे वह राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) जन जागरण सभा में भाग लेने पहुंचे थे.
-
पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारणhttps://t.co/5nwLI2xVX5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारणhttps://t.co/5nwLI2xVX5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 20, 2019पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारणhttps://t.co/5nwLI2xVX5
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 20, 2019
जनता के बीच फैलाई जा रही जागरूकता
बता दें कि जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा कर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके तहच अनुच्छेद 370, 35ए जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाना है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रखंड पंचायत और घर-घर जाकर जनता को इसके फायदे और नुकसान बता रहे हैं. नियोजन मेला उद्घाटन के दौरान मंत्री विजय सिंहा ने कहा कि यह नियोजन मेला सभी जिलों के अंदर आयोजित होता है. इसमें रोजगार के लिए प्रशिक्षण और उनके कौशल, हुनर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है.