ETV Bharat / state

मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना सभास्थल से निकले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

गौरतलब है कि जमुई दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह उद्घाटन समारोह मार्गदर्शन मेला होना है. इसके उद्धाटन के लिए मंगल पांडे को बुलाया गया था.

बिना जवाब दिए गए मंगल पांडे
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 12:09 PM IST

जमुई: जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) में शिरकत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जमुई पहुंचे. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो अनदेखी कर स्वास्थ्य मंत्री गाड़ी में बैठकर चलते बने.

कार्यक्रम की झलकियां

गौरतलब है कि जमुई में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह उद्घाटन समारोह मार्ग दर्शन मेला होना है. इसके उद्धाटन के लिए मंगल पांडे को बुलाया गया था. इसके अलावे वह राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) जन जागरण सभा में भाग लेने पहुंचे थे.

  • पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारणhttps://t.co/5nwLI2xVX5

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनता के बीच फैलाई जा रही जागरूकता
बता दें कि जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा कर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके तहच अनुच्छेद 370, 35ए जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाना है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रखंड पंचायत और घर-घर जाकर जनता को इसके फायदे और नुकसान बता रहे हैं. नियोजन मेला उद्घाटन के दौरान मंत्री विजय सिंहा ने कहा कि यह नियोजन मेला सभी जिलों के अंदर आयोजित होता है. इसमें रोजगार के लिए प्रशिक्षण और उनके कौशल, हुनर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है.

जमुई: जिले में आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) में शिरकत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जमुई पहुंचे. इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो अनदेखी कर स्वास्थ्य मंत्री गाड़ी में बैठकर चलते बने.

कार्यक्रम की झलकियां

गौरतलब है कि जमुई में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह उद्घाटन समारोह मार्ग दर्शन मेला होना है. इसके उद्धाटन के लिए मंगल पांडे को बुलाया गया था. इसके अलावे वह राष्ट्रीय एकता अभियान (एक देश, एक संविधान) जन जागरण सभा में भाग लेने पहुंचे थे.

  • पटना: दो बस दुर्घटनाओं में दर्जनों घायल, तेज गति बना हादसे का कारणhttps://t.co/5nwLI2xVX5

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जनता के बीच फैलाई जा रही जागरूकता
बता दें कि जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा कर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके तहच अनुच्छेद 370, 35ए जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाना है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता प्रखंड पंचायत और घर-घर जाकर जनता को इसके फायदे और नुकसान बता रहे हैं. नियोजन मेला उद्घाटन के दौरान मंत्री विजय सिंहा ने कहा कि यह नियोजन मेला सभी जिलों के अंदर आयोजित होता है. इसमें रोजगार के लिए प्रशिक्षण और उनके कौशल, हुनर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है.

Intro:जमुई " मीडिया के सवालों का जबाब दिए बिना मौन धारण कर सभा स्थल से चल दिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा नेता मंगल पांडेय "
जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान ( एक देश एक संविधान ) जन जागरण सभा कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से कार्यक्रम खत्म होने के बाद आम जन की समस्या को लेकर जैसे ही etv bharat ने कुछ सवाल पुछे मंत्री जी ने मौन धारण किया और गाड़ी में बैठकर निकल गए पत्रकार सवाल ही पुछते रह गए


Body:जमुई " राष्ट्रीय एकता अभियान ( एक देश एक संविधान ) जन जागरण सभा में शिरकत करने पहंचे बिहार सरकार के मंत्री भाजपा नेता मंगल पांडेय से जब मीडियाकर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कुछ सवाल पुछे तो मंत्री जी ने मौन धारण कर लिया और बिना जबाब दिए गाड़ी में बैठकर निकल गए "

जमुई आज दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह उद्घाटन समारोह मार्गदर्शन मेला का उदधाटन करने के साथ - साथ राष्ट्रीय एकता अभियान ( एक देश एक संविधान ) जन जागरण सभा में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता मंगल पांडेय और श्रम संसाधन मंत्री विजय सिंहा दोनों मौके पर जब मीडियाकर्मियों ने मंगल पांडेय से आम लोगों की समस्याओं पर सवाल पुछे तो मंत्री जी ने मौन धारण किया और गाड़ी में बैठकर चल दिए पत्रकार सवाल पुछते रह गए

जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा कर 370 , 35 ए जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रखंड पंचायत और धर - धर तक लोगों को 370 और 35 ए से क्या था नुकसान और अब जब इसे हटा दिया गया है तो क्या - क्या फायदे होंगे इसकी जानकारी साझा करने के उद्देश्य से मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गांव - गांव , धर - धर जाकर लोगों को 370 के फायदे नुकसान समझाए

नियोजन मेला में मंत्री विजय सिंहा ने कहा --- ये नियोजन मेला सभी जिलों के अंदर होता है इसमें रोजगार के लिए प्रशिक्षण और उनके कौशल हुनर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है दो दिवसीय मेले का आज उद्घाटन हुआ

वाइट ------ श्रम संसाधन मंत्री विजय सिंहा

वीडियो में मंत्री मंगल पांडेय मौन धारण कर चल दिए पत्रकार सवाल पुछते रह गए


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " मीडिया के सवालों का जबाब दिए बिना मौन धारण कर सभा स्थल से चल दिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा नेता मंगल पांडेय "
जमुई राष्ट्रीय एकता अभियान ( एक देश एक संविधान ) जन जागरण सभा कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से कार्यक्रम खत्म होने के बाद आम जन की समस्या को लेकर जैसे ही etv bharat ने कुछ सवाल पुछे मंत्री जी ने मौन धारण किया और गाड़ी में बैठकर निकल गए पत्रकार सवाल ही पुछते रह गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.