जमुईः मंडल कारा में बंद महिला नक्सली कमांडर रीना राणा कोरोना संक्रमित हो गई है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडल कारा प्रशासन द्वारा ने कड़ी सुरक्षा के बीच गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए उसे गिद्धौर स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज
अचानक हुई तबीयत खराब
मंडल कारा में अचानक तबीयत खराब होने के बाद रीना राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित किया था. मंडल कारा प्रशासन ने डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी प्रमोद कुमार मंडल के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बेहतर इलाज के लिए गिद्धौर प्रखंड स्थित कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप
फिलहाल स्थिति सामान्य
वहीं इलाज के बाद डॉक्टरों ने महिला नक्सली कमांडर को खतरे से बाहर बताया है. सूत्रों की मानें तो मंडल कारा के जिस बैरक में रीना राणा को रखा गया था, उस वार्ड में कई अन्य महिला कैदी भी मौजूद थी. वहीं रीणा के संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य कैदियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. जेल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.