ETV Bharat / state

जमुई: मणियारा के जंगल से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Jamui news

पुलिस टीम और सीआरपीएफ कोबार की 207वीं नक्सल दस्ते को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. गुरुवार को सघन छापेमारी अभियान के दौरान 14 साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली प्रकाश राणा को मणियारा के जंगल से गिरफ्तार किया.

जमुई में प्रकाश राणा गिरफ्तार
जमुई में नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:10 AM IST

जमुई: बरहट जंगल से शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का मुख्य सहयोगी प्रकाश राणा को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया. हार्डकोर नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बिरहट जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 14 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली प्रकाश राणा को गिरफ्तार किया.

मणियारा और पैसरा के जंगलों से गिरफ्तार हुआ हार्डकोर नक्सली
बुधवार को एएसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश उर्फ अनुज सोरेन अपने कुछ नक्सली दस्ते के साथ बरहट और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मणियारा और पैसरा के जंगलों में पहुंचा हुआ है और कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है. सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोबरा 207 सीआरपीएफ नक्सल ऑपरेशन और जिला पुलिस ने संभावित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.

देखें रिपोर्ट

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस टीम की गश्ती को इलाके में देखकर नक्सल कमांडर प्रकाश राणा अपने साथियों के साथ जंगल की ओर भागने लगा. जिसे सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार नक्सल कमांडर के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक वॉकी टॉकी बरामद किया गया. वहीं, गिरफ्तार नक्सली की सूचना पर जब जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तो सुरक्षाबलों ने जंगल से दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली दो टोपी, नक्सली साहित्य भी बरामद किए. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य नक्सली घने जंगल में भागने में कामयाब हो गए.

जल्द ही एक और बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है
वहीं, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस नक्सल ठिकानों पर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी बिहार और पूर्वात्तर झारखंड एरिया कमेटी के प्रवक्ता अविनाश उर्फ अरविंद यादव की भी छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तार नक्सली प्रकाश राणा 14 सालों से नक्सली संगठन में शामिल था. और इसके खिलाफ जिले सहित अन्य जिलों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

जमुई: बरहट जंगल से शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का मुख्य सहयोगी प्रकाश राणा को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया. हार्डकोर नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बिरहट जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 14 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली प्रकाश राणा को गिरफ्तार किया.

मणियारा और पैसरा के जंगलों से गिरफ्तार हुआ हार्डकोर नक्सली
बुधवार को एएसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश उर्फ अनुज सोरेन अपने कुछ नक्सली दस्ते के साथ बरहट और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मणियारा और पैसरा के जंगलों में पहुंचा हुआ है और कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है. सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोबरा 207 सीआरपीएफ नक्सल ऑपरेशन और जिला पुलिस ने संभावित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.

देखें रिपोर्ट

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस टीम की गश्ती को इलाके में देखकर नक्सल कमांडर प्रकाश राणा अपने साथियों के साथ जंगल की ओर भागने लगा. जिसे सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार नक्सल कमांडर के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक वॉकी टॉकी बरामद किया गया. वहीं, गिरफ्तार नक्सली की सूचना पर जब जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तो सुरक्षाबलों ने जंगल से दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, नक्सली दो टोपी, नक्सली साहित्य भी बरामद किए. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य नक्सली घने जंगल में भागने में कामयाब हो गए.

जल्द ही एक और बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है
वहीं, गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस नक्सल ठिकानों पर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी बिहार और पूर्वात्तर झारखंड एरिया कमेटी के प्रवक्ता अविनाश उर्फ अरविंद यादव की भी छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तार नक्सली प्रकाश राणा 14 सालों से नक्सली संगठन में शामिल था. और इसके खिलाफ जिले सहित अन्य जिलों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.