जमुई: जिले में एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी और चंद्रमंडीह पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान बेंदरा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
भारी मात्रा में बारुद बरामद
जानकारी के मुताबिक एसएसबी 16वीं वाहिनी बी कंपनी ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. एसएसबी ने बेंदरा के जंगल में सर्च आपरेशन के दौरान भारी मात्रा में बारुद की बरामदगी की गई है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित रहा है और वर्तमान में भी नक्सल ग्रुप पिन्टू राणा और अरविन्द यादव के दस्ते की आवाजाही की सूचना मिल रही थी.
साजिश नाकाम
अधिकारियों ने बताया कि जमीन के नीचे मिट्टी के अंदर रखे गए एक बड़ा ड्रम और दो छोटे-छोटे ड्रम बरामद किया गया. बड़े वाले ड्रम में लगभग 160 किलो और छोटे वाले ड्रम में लगभग 20 किलो विस्फोटक था. खबर है कि पंचायत चुनाव के दौरान वर्चस्व कायम रखने और जवानों को नुकसान पहुंचाने में विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाना था.
ये भी पढ़ें- अरुणाचल में अगवा हुए बिहार के युवक को बरामद कराए सरकार: RJD
कार्रवाई में ये जवान रहे शामिल
बता दें कि एसएसबी और चंद्रमंडीह पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में कम्पनी कमांडर आई हेमचन्द्रा सिंह, निरीक्षक मुकेश कुमार, मु.आरक्षी राजकुमार, शशी भूषण, कुबेर सिंह, भीम कुमार, थानाध्यक्ष ब्रजभूषण धर्मेन्द्र कुमार, एजाजुल हक, चंदन राय के साथ कई जवान शामिल रहे.