जमुई: जिले के सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के लहिला मोड़ पर बुधवार दोपहर को ऑटो को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला, बच्ची सहित 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण और पुलिस की मदद से सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिना रुपए लिए नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, पैर पकड़कर गुहार लगाता रहा मृतक का भाई
ट्रक ने ऑटो को 200 मीटर तक घसीटा
जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के महेर गांव निवासी भुनेश्वर पासवान के 20 साल के बेटे मिथुन कुमार को तिलक चढ़ाने मंगलवार की रात लखीसराय जिले के धनौरी गांव से लड़की के परिजन आए थे. तिलक चढ़ाने आए लोगों के साथ 6 साल की बच्ची रानी कुमारी भी आई थी. उसी बच्ची के लिए फ्रॉक खरीदने के लिए सभी लोग ऑटो पर सवार होकर सिकंदरा बाजार आ रहे थे.
इसी क्रम में लहिला मोड़ के समीप सिकंदरा की ओर ऑटो मोड़ने के दौरान सिकंदरा की ओर से तेज रफ्तार में शेखपुरा की ओर जा रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. ट्रक ने ऑटो को 200 मीटर तक घसीटा. मौके पर दुल्हा मिथुन कुमार की मौत हो गई. वहीं, लड़का पक्ष से रोहित पासवान, आरती देवी और लड़की पक्ष से भोला पासवान, शंकर मंडल, सूरज पासवान, रानी कुमारी, विकास कुमार और काजल पासवान घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.