जमुई: गणतंत्र दिवस के समारोह में कदम ताल करने वाले जवानों ने रविवार काे स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया. एसपी खुद स्टेडियम में चल रहे तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. वहीं, जवानों ने एसपी को सलामी भी दी.
यह भी पढे़ं: पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
राष्ट्रगान गाने वाली बच्चियों के ग्रुप की एसपी ने तारीफ की
उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रगान गाने वाली बच्चियों के ग्रुप की तारीफ की और उन्हें प्रोत्साहित किया. बता दें कि 26 जनवरी को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करेंगे. जिसमें जिले की कई पुलिस टुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी. इसको लेकर विगत कई दिनों से रिहर्सल किया जा रहा था.
यह भी पढे़ं: आज से 13 दिनों के बिहार दौरे भक्त चरणदास, विभिन्न जिलों का करेंगे दौरा
परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएमपी 1, डीएपी पुरूष, डीएपी महिला और होमगार्ड के जवनों ने हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व मुख्य कमांडर जवाहर राय और द्वितीय परेड कमांडर हरेराम कुमार ने किया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, पुलिस लाइन डीएसपी अशीष कुमार, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार, प्रीतम कुमार, नीतीश कुमार, प्रभाकर कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे.