जमुई: लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के पास ऑटो दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि लखीसराय जिले के नाथोडीह गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पेशे से लखीसराय कोर्ट में अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. जो रविवार की दोपहर खैरा प्रखंड में स्थित अपने नए मकान को देखने के लिए ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे.
जैसे ही ऑटो जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे गांव के पास पहुंचा. तभी अचानक उनके वाहन के सामने एक मवेशी आ गया. जिसे बचाने की कोशिश में वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, और वाहन को सड़क किनारे गड्ढे में गिरा दिया. जिससे उस पर सवार अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार, नगीना देवी चालक सहित चार लोग घायल हो गए.
एक घायल पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एक वाहन के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि सुरेंद्र कुमार के कमर में काफी गंभीर चोट आने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.