ETV Bharat / state

आर्थिक मंदी पर बोले पूर्व स्पीकर- मोदी सरकार ने देश को कर दिया कंगाल - नोटबंदी और जीएसटी जबरन लोगों पर थोपी गई

पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि लालू यादव को जबरन कैद करके रखा गया है. डबल इंजन की सरकार ने बिहार में महाजंगलराज ला दिया है.

उदय नारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:51 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में अर्थ ही नहीं बचा है, तो व्यवस्था कहां से रहेगी. परिणाम बहुत बुरा होने वाला है.

पीएम मोदी पर किया वार
उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि देश खूनी क्रांति की ओर बढ़ रहा है. सभी लोगों का पैसा डूब चुका है. गरीब-गुरबे असहाय है. उन्होंने पीएम की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने गरीब का पैसा निकलवा कर विदेश यात्राओं पर खर्च किया. पीएम ने 2 अरब रुपये केवल यात्राओं पर खर्च किए. नोटबंदी और जीएसटी जबरन लोगों पर थोपी गई है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

'बिहार में महाजंगलराज है'
पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी कहा कि लालू यादव को जबरन कैद करके रखा गया है. डबल इंजन की सरकार ने बिहार में महाजंगलराज ला दिया है. अब तो यह हालात हैं कि एयर इंडिया को देश में खरीदने वाला कोई नहीं है. देश में रिजर्ब बैंक का पैसा था, उसे भी ले लिया गया. नेता देश को कंगाल करना चाहते थे, आज देश कंगाल हो गया.

'नोटबंदी से खत्म हो गया था आतंकवाद तो 370 क्यों हटाया?'
नोटबंदी और जीएसटी लागू कर आतंकवाद खत्म करने की बात कहने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा तो फिर उन्हें अनुच्छेद 370 खत्म करने की क्या आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि नेता जनता को पुलवामा अटैक, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर उलझा कर बेरोजगारी, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा के अवसर जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाह रही है.

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में अर्थ ही नहीं बचा है, तो व्यवस्था कहां से रहेगी. परिणाम बहुत बुरा होने वाला है.

पीएम मोदी पर किया वार
उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि देश खूनी क्रांति की ओर बढ़ रहा है. सभी लोगों का पैसा डूब चुका है. गरीब-गुरबे असहाय है. उन्होंने पीएम की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने गरीब का पैसा निकलवा कर विदेश यात्राओं पर खर्च किया. पीएम ने 2 अरब रुपये केवल यात्राओं पर खर्च किए. नोटबंदी और जीएसटी जबरन लोगों पर थोपी गई है.

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी

'बिहार में महाजंगलराज है'
पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी कहा कि लालू यादव को जबरन कैद करके रखा गया है. डबल इंजन की सरकार ने बिहार में महाजंगलराज ला दिया है. अब तो यह हालात हैं कि एयर इंडिया को देश में खरीदने वाला कोई नहीं है. देश में रिजर्ब बैंक का पैसा था, उसे भी ले लिया गया. नेता देश को कंगाल करना चाहते थे, आज देश कंगाल हो गया.

'नोटबंदी से खत्म हो गया था आतंकवाद तो 370 क्यों हटाया?'
नोटबंदी और जीएसटी लागू कर आतंकवाद खत्म करने की बात कहने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब पीएम ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा तो फिर उन्हें अनुच्छेद 370 खत्म करने की क्या आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि नेता जनता को पुलवामा अटैक, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर उलझा कर बेरोजगारी, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा के अवसर जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाह रही है.

Intro:जमुई " परिणाम बहुत बुरा होने वाला है देश को ये लोग ' खूनी क्रांति ' की ओर बढ़ा रहे है " -- पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

जमुई बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा परिणाम बहुत बुरा होने वाला है इ जान लीजिए ' खूनी क्रांति ' की ओर बढ़ा रहे है ये लोग देश को

देश की अर्थव्यवस्था के सवाल के जबाब में बोले उदयनारायण चौधरी
----------------------------------------------------------------------------
अर्थ हइये नहीं है तो व्यवस्था क्या रहेगा यहां पैसा है किसी के पास जो पैसा था देश के आवाम गरीब के पास LIC में भी जो लोग पैसा जमा किया था उस पैसे को इसने ... ले लिया 2 अरब से ज्यादा तो इसने खाली विदेश यात्रा पर खर्च कर दिया सबका पैसा ले लिया सबको बेच रहा है अब तो ये हालत हो गया की हमलोगों के एअर इंडिया को देश में खरीदने वाला कोई नहीं है देश में रिजर्ब बैंक का पैसा था उसको भी ले लिया बेच ही देना है तो सब बेच दे देश कंगाल हो जाएगा लोग कंगाल हो जाऐंगे

उदयनारायण चौधरी ने कहा ----- गांव में पहले लोग कहते थे की " हनुमान जी का नाम लेते रहोगे तो सब रोग भाग जाएगा सब दुख दुर हो जाएगा " उसी तरह अब तीन तलाक , 370 , पुलवामा की धटना के बारे में बोलते रहिए देश का सब रोग ,दुख दुर हो जाऐगा

सारे पैसे को विदेशी कंपनियों ने लोगों ने निकाल लिया 4 अरब डालर रूपया , अब हमलोगों का देश है कहां अब हमलोग सब भोगने वाले है जो भी पैसा बैंक में जमा किया है किसी का पैसा मिलेगा क्या " सब पैसा कागज हो जाऐगा " यही नरेंद्र मोदी है आदरणीय प्रधानमंत्री कहे थे हमको 50 दिन का समय दीजिए हमको जो चाहिए वो आप सजा दीजिएगा इससे आतंकवाद , नक्सलबाद खत्म होगा तो फिर आतंकवाद के लिए 370 हटाने का क्यो जरूरत पड़ा कश्मीर में अब तो खत्म हो जाना चाहिए था
नोटबंदी करके खुलेआम कहे सबका पैसा ले लिया गांव के गरीब आदमी का जो पैसा जमा था जो औरत लोग पैसा जमा करके बचा के रखी थी अपने मर्दाना से बेटा से वो पैसा भी निकलवा लिया

पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय में रखने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन सुशासन में नहीं हो पाया

लालू यादव को इनलोगों ने जानबूझकर बदनाम करने का कोशिश किया जेल में बंद करके रखा है इंटेंशनली बंद करके रखा गया है जूडिशियरी के सामने ऐसा - ऐसा मामला रखा गया की जूडिशियरी मजबूर हो करके इस तरह का कदम उठा रहे है

वाइट --- पूर्व विधानसभा स्पीकर


राजेश जमुई






Body:जमुई " परिणाम बहुत बुरा होने वाला है देश को ये लोग ' खूनी क्रांति ' की ओर बढ़ा रहे है " -- पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

जमुई बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा परिणाम बहुत बुरा होने वाला है इ जान लीजिए ' खूनी क्रांति ' की ओर बढ़ा रहे है ये लोग देश को

देश की अर्थव्यवस्था के सवाल के जबाब में बोले उदयनारायण चौधरी
----------------------------------------------------------------------------
अर्थ हइये नहीं है तो व्यवस्था क्या रहेगा यहां पैसा है किसी के पास जो पैसा था देश के आवाम गरीब के पास LIC में भी जो लोग पैसा जमा किया था उस पैसे को इसने ... ले लिया 2 अरब से ज्यादा तो इसने खाली विदेश यात्रा पर खर्च कर दिया सबका पैसा ले लिया सबको बेच रहा है अब तो ये हालत हो गया की हमलोगों के एअर इंडिया को देश में खरीदने वाला कोई नहीं है देश में रिजर्ब बैंक का पैसा था उसको भी ले लिया बेच ही देना है तो सब बेच दे देश कंगाल हो जाएगा लोग कंगाल हो जाऐंगे

उदयनारायण चौधरी ने कहा ----- गांव में पहले लोग कहते थे की " हनुमान जी का नाम लेते रहोगे तो सब रोग भाग जाएगा सब दुख दुर हो जाएगा " उसी तरह अब तीन तलाक , 370 , पुलवामा की धटना के बारे में बोलते रहिए देश का सब रोग ,दुख दुर हो जाऐगा

सारे पैसे को विदेशी कंपनियों ने लोगों ने निकाल लिया 4 अरब डालर रूपया , अब हमलोगों का देश है कहां अब हमलोग सब भोगने वाले है जो भी पैसा बैंक में जमा किया है किसी का पैसा मिलेगा क्या " सब पैसा कागज हो जाऐगा " यही नरेंद्र मोदी है आदरणीय प्रधानमंत्री कहे थे हमको 50 दिन का समय दीजिए हमको जो चाहिए वो आप सजा दीजिएगा इससे आतंकवाद , नक्सलबाद खत्म होगा तो फिर आतंकवाद के लिए 370 हटाने का क्यो जरूरत पड़ा कश्मीर में अब तो खत्म हो जाना चाहिए था
नोटबंदी करके खुलेआम कहे सबका पैसा ले लिया गांव के गरीब आदमी का जो पैसा जमा था जो औरत लोग पैसा जमा करके बचा के रखी थी अपने मर्दाना से बेटा से वो पैसा भी निकलवा लिया

पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय में रखने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन सुशासन में नहीं हो पाया

लालू यादव को इनलोगों ने जानबूझकर बदनाम करने का कोशिश किया जेल में बंद करके रखा है इंटेंशनली बंद करके रखा गया है जूडिशियरी के सामने ऐसा - ऐसा मामला रखा गया की जूडिशियरी मजबूर हो करके इस तरह का कदम उठा रहे है

वाइट --- पूर्व विधानसभा स्पीकर


राजेश जमुई






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.