जमुई: सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 जिलों के 102 प्रखंडों की 896 पंचायतों को सूखा ग्रस्त घोषित किया है. इसके मद्देनजर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है. ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.ओछी हरकत इस सरकार की पहचान है.
चुने हुए इलाके को किया गया सूखाग्रस्त घोषित
पूर्व मंत्री के अनुसार बिहार के कुछ चुने हुए इलाके खासकर जमुई में 108 पंचायत और 10 ब्लॉक हैं, जिसमें से 8 ब्लॉक और 72 पंचायतों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. इन पंचायतों के लोगों को महज 3 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जाऐगी.
वाहवाही लूटना चाहती है सरकार
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरा बिहार और सम्पूर्ण जिला भयंकर सूखे की चपेट में है. बल्कि सिर्फ सूखा ही नहीं अकाल की भयावह स्थिति पैदा हो गई है. सुखाड़ के कारण फसल उत्पादन का कोई चारा नहीं है. और जो लोग फसल लगा रहे थे, वो भी इन हालातों में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इन सबके बीच ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.
-
कुशवाहा बोले- STET के छात्रों के लिए राज्यपाल से मिलकर करूंगा न्याय की बात@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/MFNAE34PfX
">कुशवाहा बोले- STET के छात्रों के लिए राज्यपाल से मिलकर करूंगा न्याय की बात@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
https://t.co/MFNAE34PfXकुशवाहा बोले- STET के छात्रों के लिए राज्यपाल से मिलकर करूंगा न्याय की बात@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
https://t.co/MFNAE34PfX
JDU का मूलमंत्र था 'जनसेवा'
पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता दल का मूल मंत्र था 'जनसेवा'. लेकिन अब नीतीश कुमार एक कौकस में फंस गए हैं. वास्तविक रूप से वह जनता दल की नीतियों को भूल गए हैं और उसके विपरीत चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अध्यक्ष हैं, अगर वो मुझे गलत समझते हैं तो पार्टी से निकाल सकते हैं.