ETV Bharat / state

सुखाड़ को लेकर राज्य सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, कहा- ओछी हरकत है इस सरकार की पहचान - सूखाग्रस्त क्षेत्र

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता दल का मूल मंत्र था 'जनसेवा', जिसे सरकार अब भूल गई है.उन्होंने कहा कि ये सरकार सूखाग्रस्त लोगों की मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:18 PM IST

जमुई: सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 जिलों के 102 प्रखंडों की 896 पंचायतों को सूखा ग्रस्त घोषित किया है. इसके मद्देनजर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है. ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.ओछी हरकत इस सरकार की पहचान है.

चुने हुए इलाके को किया गया सूखाग्रस्त घोषित
पूर्व मंत्री के अनुसार बिहार के कुछ चुने हुए इलाके खासकर जमुई में 108 पंचायत और 10 ब्लॉक हैं, जिसमें से 8 ब्लॉक और 72 पंचायतों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. इन पंचायतों के लोगों को महज 3 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जाऐगी.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

वाहवाही लूटना चाहती है सरकार
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरा बिहार और सम्पूर्ण जिला भयंकर सूखे की चपेट में है. बल्कि सिर्फ सूखा ही नहीं अकाल की भयावह स्थिति पैदा हो गई है. सुखाड़ के कारण फसल उत्पादन का कोई चारा नहीं है. और जो लोग फसल लगा रहे थे, वो भी इन हालातों में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इन सबके बीच ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.

JDU का मूलमंत्र था 'जनसेवा'
पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता दल का मूल मंत्र था 'जनसेवा'. लेकिन अब नीतीश कुमार एक कौकस में फंस गए हैं. वास्तविक रूप से वह जनता दल की नीतियों को भूल गए हैं और उसके विपरीत चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अध्यक्ष हैं, अगर वो मुझे गलत समझते हैं तो पार्टी से निकाल सकते हैं.

जमुई: सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 जिलों के 102 प्रखंडों की 896 पंचायतों को सूखा ग्रस्त घोषित किया है. इसके मद्देनजर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है. ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.ओछी हरकत इस सरकार की पहचान है.

चुने हुए इलाके को किया गया सूखाग्रस्त घोषित
पूर्व मंत्री के अनुसार बिहार के कुछ चुने हुए इलाके खासकर जमुई में 108 पंचायत और 10 ब्लॉक हैं, जिसमें से 8 ब्लॉक और 72 पंचायतों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. इन पंचायतों के लोगों को महज 3 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जाऐगी.

नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री

वाहवाही लूटना चाहती है सरकार
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरा बिहार और सम्पूर्ण जिला भयंकर सूखे की चपेट में है. बल्कि सिर्फ सूखा ही नहीं अकाल की भयावह स्थिति पैदा हो गई है. सुखाड़ के कारण फसल उत्पादन का कोई चारा नहीं है. और जो लोग फसल लगा रहे थे, वो भी इन हालातों में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इन सबके बीच ये सरकार उनकी मामूली सी मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है.

JDU का मूलमंत्र था 'जनसेवा'
पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता दल का मूल मंत्र था 'जनसेवा'. लेकिन अब नीतीश कुमार एक कौकस में फंस गए हैं. वास्तविक रूप से वह जनता दल की नीतियों को भूल गए हैं और उसके विपरीत चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अध्यक्ष हैं, अगर वो मुझे गलत समझते हैं तो पार्टी से निकाल सकते हैं.

Intro:जमुई " बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है " एक्सक्लुसिव वाइट

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के अनुसार ' जनता दल का मूलमंत्र था जनसेवा ' मैं ये मानता हूं की नीतीश कुमार कौकस में फंस गए है और कौकस के नेता हो गए है ' वास्तविक रूप से जनता दल की नीतियों को भूला गए हैं और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है मैं जनता दल की नीतियों के अनुरूप चल रहा हूं

इस आकाल की स्थिति में कुछ चीजें मामुली सा मदद करके वाहवाही लूटना चाहती है यह सरकार की ओछी हरकत का पहचान है

मात्र 3000 रूपये की अनुग्रह राशि किसानों को दी जाऐगी ये किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है सरकार ने


Body:जमुई " जनता दल का मूलमंत्र था जनसेवा नीतीश कुमार कौकस में फंस गए है और कौकस के नेता हो गए है वास्तविक रूप से जनता दल के नीतियों को भुला गए हैं और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है "

आकाल पीड़ित किसानों को मात्र 3000 रूपये की अनुग्रह राशि देने की बात कहकर किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है सरकार ने

मामूली की मदद कर वाहवाही लूटना चाहती है यह सरकार की ओछी हरकत का पहचान है ------ पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

जमुई पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है
----------------------------------------------------------------------------
जमुई परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बड़ा हमला बोल दिया है पूर्व मंत्री के अनुसार बिहार के कुछ चुने हुए इलाके खासकर जमुई जिला में 108 पंचायत और 10 ब्लॉक है जिसमें से 8 ब्लॉक और 72 पंचायतों को सूखाग्रस्त क्षेत्र धोषित किया गया है उस पंचायत के लोगों को मात्र 3000 रूपये की अनुग्रह राशि दी जाऐगी " ये किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है सरकार ने "

आज सम्पूर्ण बिहार और सम्पूर्ण जमुई जिला आकाल के दायरे में आ गया है सूखा ही नहीं आकाल की भयावह स्थिति पैदा हो गई है आधा बाढ़ तो आधा सुखाड़ के चपेट में है फसल उत्पादन का कोई चारा नहीं है और जो लग सकते थे फसल लगे भी नहीं और जो लग गए मर रहे है इस आकाल की स्थिति में " सरकार कुछ चीजें मामुली सा मदद करके वाहवाही लूटना चाहती है यह सरकार की ओछी हरकत का पहचान है "

मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग करते है की तत्काल पूरे बिहार को आकाल क्षेत्र धोषित किया जाए सम्पूर्ण जमुई जिला का बुरा हाल है इस जिले को विषेश रूप से आकाल क्षेत्र के दायरे में रखा जाए

मैं हमेशा सच के साथ हूं जनता पार्टी जनता दल जिसका जन्म इनही सवालों के लिए हुआ था सत्ता में तो हम बाद में आए पहले यही जंगलराज , महंगाई , भ्रस्टाचार , गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष करते रहे और संघर्ष करके चुनाव में गए और जब सरकार बनी तो हमने जो काम किया है वह जनता के सामने है 7 --8 वर्षो तक सरकार अच्छी काम करती रही है आज सड़के देख सकते है मेडिकल कॉलेज , इंजिनियरिंग कॉलेज , पुल , पुलिया अन्य सड़के बनवाई हमारे हटने के बाद जब पुल पुलिया टुट रही है इसको बनवाने वाला एम एल ए और एमपी कहां है कहां चले गए ये लोग इनका जिम्मेवारी बनता है और जनता दल का " मूल मंत्र था जनसेवा " मैं ये मानता हूं की नीतीश कुमार एक कौकस में फंस गए है वास्तविक रूप से जनता दल की नीतियों को भूल गए है और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है में जनता दल की नीतियों के अनुरूप चल रहा हूं

लेकिन नीतीश कुमार अध्यक्ष है अगर वो मुझको समझते होंगे की मैं गलत कर रहा हूं तो मुझको निकाल सकते है लेकिन मैं समझ रहा हूं की मैं जनता दल में रहकर जनता दल की नीतियों के अनुरूप काम कर रहा हूं

वाइट ----- पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है " एक्सक्लुसिव वाइट

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के अनुसार ' जनता दल का मूलमंत्र था जनसेवा ' मैं ये मानता हूं की नीतीश कुमार कौकस में फंस गए है और कौकस के नेता हो गए है ' वास्तविक रूप से जनता दल की नीतियों को भूला गए हैं और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है मैं जनता दल की नीतियों के अनुरूप चल रहा हूं

इस आकाल की स्थिति में कुछ चीजें मामुली सा मदद करके वाहवाही लूटना चाहती है यह सरकार की ओछी हरकत का पहचान है

मात्र 3000 रूपये की अनुग्रह राशि किसानों को दी जाऐगी ये किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है सरकार ने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.