ETV Bharat / state

जमुई: बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव ने हजारों समर्थकों के साथ थामा झामुमो का दामन - Former BSP state general secretary Prithviraj Hambram

बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुष ने अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, पृथ्वीराज हेंब्रम ने कहा कि वो चकाई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:39 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. नेताओं का दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में चकाई विधानसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव लड़ चुके और बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुष ने झामुमो नेताओं की उपस्थिति में अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पृथ्वीराज हेंब्रम ने कहा कि वे पिछले कई सालों से बसपा में मजबूती के साथ बने हुए थे. लेकिन पार्टी की ओर से उचित सम्मान नहीं दिए जाने के कारण उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में आस्था रखते हुए आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. वो चकाई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. अगर पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया तो वह पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और झामुमो को पूरे बिहार में मजबूत करेंगे.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
झामुमो में शामिल हुए बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव

'पृथ्वीराज हेंब्रम के शामिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती'
इस मौके पर झामुमो के प्रदेश महासचिव सीतारमन सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज हेंब्रम का क्षेत्र में बड़ा जनाधार है. उनके आने से विधानसभा सहित पूरे जिले में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन से उनकी पार्टी का समझौता हुआ तो पार्टी 12 सीटों की मांग करेगी. इसके बावजूद भी अगर समझौता नहीं हुआ तो फिर भी पार्टी अपने स्तर से उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें चकाई विधानसभा सीट प्रमुखता से शामिल रहेगी.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
हजारो समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम

हजारों लोगों ने की झामुमो की सदस्यता ग्रहण
बता दें कि सदस्यता ग्रहण के इस मौके पर मुखिया राजू कोल, कुलदीप दास, लालजीत दास, कालेश्वर दास, सुशील बेसरा, लीलो पोद्दार, प्रकाश राज अंबेडकर सहित हजारों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
झामुमो की सदस्यता ग्रहण समारोह

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. नेताओं का दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में चकाई विधानसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव लड़ चुके और बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम उर्फ पौलुष ने झामुमो नेताओं की उपस्थिति में अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पृथ्वीराज हेंब्रम ने कहा कि वे पिछले कई सालों से बसपा में मजबूती के साथ बने हुए थे. लेकिन पार्टी की ओर से उचित सम्मान नहीं दिए जाने के कारण उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में आस्था रखते हुए आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. वो चकाई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. अगर पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया तो वह पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और झामुमो को पूरे बिहार में मजबूत करेंगे.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
झामुमो में शामिल हुए बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव

'पृथ्वीराज हेंब्रम के शामिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती'
इस मौके पर झामुमो के प्रदेश महासचिव सीतारमन सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज हेंब्रम का क्षेत्र में बड़ा जनाधार है. उनके आने से विधानसभा सहित पूरे जिले में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन से उनकी पार्टी का समझौता हुआ तो पार्टी 12 सीटों की मांग करेगी. इसके बावजूद भी अगर समझौता नहीं हुआ तो फिर भी पार्टी अपने स्तर से उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें चकाई विधानसभा सीट प्रमुखता से शामिल रहेगी.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
हजारो समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हेंब्रम

हजारों लोगों ने की झामुमो की सदस्यता ग्रहण
बता दें कि सदस्यता ग्रहण के इस मौके पर मुखिया राजू कोल, कुलदीप दास, लालजीत दास, कालेश्वर दास, सुशील बेसरा, लीलो पोद्दार, प्रकाश राज अंबेडकर सहित हजारों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

Former BSP state general secretary joined JMM with thousands of supporters
झामुमो की सदस्यता ग्रहण समारोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.