जमुई: चकाई बाजार स्थित दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक परमानंद गुप्ता पर गबन करने का आरोप लगा है. उनकी ओर से अंकेक्षण प्रतिवेदन में गबन करने को लेकर जांच के बाद चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चकाई कॉपरेटिव बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक निषाद फातिमा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चकाई थाना में इस संबंध में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
गबन का गंभीर आरोप
शाखा प्रबंधक निषाद फातिमा ने कहा कि निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना के पत्रांक 5187 दिनांक 14 नवंबर के निर्देशानुसार और प्रबंध निदेशक की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक परमानंद गुप्ता ने अपने पदस्थापन काल के दौरान दो लाख 96702 रुपये का अंकेक्षण अधिकारी की ओर से मिले अंकेक्षण प्रतिवेदन में गबन करने का गंभीर आरोप है.
दर्ज हुई प्राथमिकी
परमानंद गुप्ता तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा चकाई को प्रतिवेदन के आधार पर निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना की ओर से दोषी पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 224/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है.