जमुई(झाझा): जिले में वन विभाग की जमीन पर दंबगों ने जबरन कब्जा कर लिया था. इसके बाद विभाग के पदाधिकारी ने स्थानीय पुलिस की मदद से जमीन को मुक्त करवाया है. साथ ही उक्त जमीन पर पेड़ लगा दिया गया है.
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र अंतगर्त कुम्हैनी आरक्षित वन परिसर मे कुम्हैनी गांव के ही रहने वाले शिव यादव बीते कई वर्षों से जबरन कब्जा जमाए हुए था. वह अपनी जमीन होने की बात कहकर जबरन वन क्षेत्र की जमीन पर कब्जा जमाए बैठा था.
ये भी पढ़ें: आज आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे
रविवार को झाझा पुलिस की मदद से उक्त जमीन को दंबगों से मुक्त कराकर उसपर वन विभाग द्वारा पेड़ पौधा लगाने का कार्य किया गया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगर दोबारा उक्त व्यक्ति वनक्षेत्र की जमीन पर जबरन कब्जा जमाते हुए वन विभाग के कार्यों में अड़चन डालता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर झाझा वन प्रक्षेत्र के सभी वन पदाधिकारी और कर्मी के अलावे झाझा थाना पुलिस मौजूद रही.