ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों और दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

पंचायत चुनावों व दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर एसडीओ और एसडीओ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने शहर में फ्लैग मार्च करअसामाजिक तत्वों को दिया सख्त निर्देश

म
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 7:46 PM IST

जमुईः पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) और दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर बुधवार को एसडीओ अभय तिवारी और सदर एसडीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने शहर में फ्लैग मार्च (Flag March) किया. यह मार्च शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियम स्टेडियम मैदान से निकाला गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः बिन ट्रेनिंग विधि व्यवस्था नहीं संभालेंगे पुलिसकर्मी, प्रमोशन के लिए भी प्रशिक्षण अनिवार्य

8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ अडसार मंझवे और गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने हैं. इस दौरान दुर्गा पूजा भी है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों द्वारा एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर के कई प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. ताकि चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान अगर असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई खलल डालने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसको लेकर बुधवार को शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियम स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM ने की गंगा उद्वह योजना की समीक्षा, तय सीमा में काम पूरा करने का दिया निर्देश

एसडीपीओ ने कहा कि अगर असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई खलल डालते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जबकि एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा कराने को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर सदर थाने के अलावा कई थाने के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे.

जमुईः पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) और दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर बुधवार को एसडीओ अभय तिवारी और सदर एसडीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने शहर में फ्लैग मार्च (Flag March) किया. यह मार्च शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियम स्टेडियम मैदान से निकाला गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ेंः बिन ट्रेनिंग विधि व्यवस्था नहीं संभालेंगे पुलिसकर्मी, प्रमोशन के लिए भी प्रशिक्षण अनिवार्य

8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरथ अडसार मंझवे और गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने हैं. इस दौरान दुर्गा पूजा भी है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों द्वारा एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर के कई प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. ताकि चुनाव और दुर्गा पूजा के दौरान अगर असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई खलल डालने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसको लेकर बुधवार को शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियम स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.

ये भी पढ़ेंः CM ने की गंगा उद्वह योजना की समीक्षा, तय सीमा में काम पूरा करने का दिया निर्देश

एसडीपीओ ने कहा कि अगर असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई खलल डालते हैं तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जबकि एसडीओ अभय तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा कराने को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर सदर थाने के अलावा कई थाने के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.