जमुई: कोराना संक्रमण का दायरा अब शहरी इलाके में बढ़ने लगा है. एक के बाद एक कुल चार मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब शहरी इलाका हाई रिस्क जोन बन गया है. उझंड़ी, आजाद नगर, कल्याणपुर के बाद अब भछियार मोहल्ले में कोरोना ने दस्तक दे दी है. इस बार मछली का व्यवसाय करने वाला व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
एक महीने से नहीं गया बाहर
व्यवसायी शहर के भछियार मोहल्ले का रहने वाला है .लेकिन वह अपना व्यवसाय टाउन थाना के सामने सब्जी मंडी में करता था. स्वास्थ विभाग को प्रारंभिक पूछताछ में संक्रमित मछली व्यवसायी ने बताया कि वह पिछले एक महीने से कहीं बाहर नहीं गया है. ना ही उससे मिलने कोई बाहरी लोग आए हैं. ऐसे में जाहिर है कि व्यवसायी किसी सहकर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
जांच के लिए भेजा गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीर बताया है. डॉक्टर मनीषी अनंत ने बताया कि प्राइमरी कॉटेक्ट में आए व्यवसायी के तीन स्टाफ का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इसके साथ ही व्यवसायी के परिजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही पीड़ित युवक को जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.
लोगों में कोरोना का भय
बता दें कि मांस-मछली की दुकानों में काफी भीड़ लग रही है. ऐसे में मछली व्यवसायी के संक्रमित होने के बाद लोगों में कोरोना का भय समा गया है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मछली व्यवसायी के 3 स्टाफ के सैंपल की जांच होगी. अगर कोरोना चेन बनता है, तो स्टाफ के परिजनों और मछली व्यवसायी से मछली खरीदने वालों की पहचान कर सभी की जांच कराई जाएगी. वहीं मछली व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर के लोग भयभीत हैं.