जमुई: बिहार के जमुई में व्यवसायी उपेंद्र रविदास पर जानलेवा हमला (Firing On Businessman In Jamui) हुआ है. वे मुम्बई में कारोबार करते हैं. पिता की मौत के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे थे, जो झाझा थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा में है. देर शाम जब वह अपने निजी काम के सिलसिले में जमुई के खैरा से सोनो होते हुऐ अपने घर लौट रहे थे. तभी सोनो थाना क्षेत्र के पचपहाड़ी के निकट पांच की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: लखीसराय में जमीन विवाद में फायरिंग, बदमाशों ने मां और बेटे को मारी गोली
पांच करोड़ की रंगदारी मांगी: पीड़ित व्यवसायी की माने तो कार रोकने में असफल होने पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उनका कहना है कि बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित व्यवसायी ने मामले की जांच के लिए पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा है.
"पूरा मामला संदिग्घ लग रहा है. आवेदन के आलोक में पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" -मो. हलीम, सोनो थानाध्यक्ष
पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया: इधर, पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध बताया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि आवेदन मिला है. जिसके आलोक में मामले की जांच चल रही है. वहीं पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.