जमुईः बिहार के जमुई जिले में एक रात में 3 दुकानों में असमाजिक तत्वों की ओर से आग लगये जाने का मामला (Fire In Jamui ) आया है. प्राथमिक विद्यालय हरनाहा के कमरे का दरवाजा में आग लगाई गई. दरवाजा जल गया, वहीं भीतर सभी सामाग्री सुरक्षित है. दूसरे ओर भगत पेट्रोल पंप के बगल में एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय में आग लगायी गई है. तीसरे जगह टायर दुकान में आग लगाने की खबर है. ये मामला जमुई टाउन थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- जमुई में आग से कई घर जलकर खाक, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार, देखें VIDEO
"रात में स्कूल के कमरे के दरवाजे में आग लगाकर किसी ने जला दिया. दरवाजा पूरी तरह जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. कमरे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. जले हुऐ दरवाजे के सामने एक चिलम पड़ा था. पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और चिलम को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के बाद ही खुलास हो पाऐगा कि किसी की करतूत है या नहीं. 2013 से मैं स्कूल में हूं. इसके पूर्व इस प्रकार की कोई धटना नहीं हुई थी."-शैल सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय हरनाहा
"देर रात लगभग 01 बजे आग लगी थी. वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना मुझे दी. सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच पहुंच चुकी थी. हमलोग भी पहुंचे, लेकिन तबतक दुकान के अंडर और बाहर रखा सारा कुछ जलकर राख हो चुका था. टायर, टायर रिपेयरिंग का सारा मशीन सहिच सारा सामान जलकर राख हो गया. खपरैल, बांस, बल्ली, दरवाजा, गल्ला सहित सब कुछ जल गया. लगभग 03 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसने किया है. ये पता नहीं. पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-मो.उस्मान, टायर दुकानदार
"लगभग 20 साल से यहां पर कान है. एक टायर का और एक ट्रांसपोर्ट का. इतने सालों में यहां किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. पहली बार ये अगलगी की घटना हुई है. सारा कुछ जलकर राख हो गया. लगभग दो से ढाई लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी लगभग एक बजे रात में मिली. हमलोगों ने अग्निशमन को बुलाया. अग्निशमन के आने से पहले सबकुछ जलकर राख हो गया था." "विपिन सिंह, ट्रांसपोर्ट के मालिक
5 लाख की संपत्ति जलकर राखः तीनों जगहों पर आग की घटना में 05 लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान है. आग से जले सरकारी स्कूल के फाटक के सामने स्कूल के दरवाजे के पास गांजा पीने के लिए उपयोग किये जाने वाला चिलम मिला है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग किसी नशेरियों के गिरोह ने साजिश कर लगायी है. नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.