ETV Bharat / state

डीजे पर बजा रहे थे अश्‍लील गाना.. किया विरोध तो चला दी गोली - बिहार समाचार

बिहार के जमुई में डीजे पर अश्‍लील गाना बजाने का विरोध करने पर मारपीट और फायरिंग ( Fighting and Firing In Jamui ) करने का मामला सामने आया है. घटना बिहार के जमुई का है. पढ़ें पूरी खबर...

Fighting and firing
Fighting and firing
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 6:06 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में प्रतिबंधित डीजे पर अश्लील गाना ( Obscene Song on DJ ) बजाना और हुडदंग का विरोध करना एक परिवार को भारी पड गया. गाने के धुन पर नाचते शराब के नशे में धुत युवक ने गोली चला दी. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की.

जानकारी के अनुसार, मामला मयलपुर थाना इलाके के मलयपुर साव टोला की है. पुलिस ने यहां से नशे की हालत में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित साव टोला का ही कार्तिक साह के पुत्र श्याम कुमार है.

ये भी पढ़ें- दरखा मुखिया हत्याकांड: आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की

पीड़ित परिवार के विरेंद्र कुमार ने बताया कि माली टोला निवासी मुसो साह के बेटे के बहुभोज कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ युवक डीजे पर अश्लील गाना बजाकर नाच रहे थे. साथ ही आपस में लडाई और गंदी-गंदी गाली दे रहे थे.

उसने बताया कि कार्यक्रम स्थल के सामने ही मेरा घर है. उनलोगों को गाना बंद करने और गाली गलौज बंद करने को कहा गया को इस पर आक्रोशित होकर श्याम कुमार पिस्टल लहराने लगा. करीब तीन चार राउंड गोली भी चलाई. बीच बचाव करने के क्रम में आरोपित ने उन्हें, बेटा और बहू की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

इसके बाद पीड़ित विरेंद्र कुमार ने मलयपुर थाने में श्याम कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मलयपुर थानाध्यक्ष बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपित श्याम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में प्रतिबंधित डीजे पर अश्लील गाना ( Obscene Song on DJ ) बजाना और हुडदंग का विरोध करना एक परिवार को भारी पड गया. गाने के धुन पर नाचते शराब के नशे में धुत युवक ने गोली चला दी. साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की.

जानकारी के अनुसार, मामला मयलपुर थाना इलाके के मलयपुर साव टोला की है. पुलिस ने यहां से नशे की हालत में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित साव टोला का ही कार्तिक साह के पुत्र श्याम कुमार है.

ये भी पढ़ें- दरखा मुखिया हत्याकांड: आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की

पीड़ित परिवार के विरेंद्र कुमार ने बताया कि माली टोला निवासी मुसो साह के बेटे के बहुभोज कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ युवक डीजे पर अश्लील गाना बजाकर नाच रहे थे. साथ ही आपस में लडाई और गंदी-गंदी गाली दे रहे थे.

उसने बताया कि कार्यक्रम स्थल के सामने ही मेरा घर है. उनलोगों को गाना बंद करने और गाली गलौज बंद करने को कहा गया को इस पर आक्रोशित होकर श्याम कुमार पिस्टल लहराने लगा. करीब तीन चार राउंड गोली भी चलाई. बीच बचाव करने के क्रम में आरोपित ने उन्हें, बेटा और बहू की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम के बाद सूबे में 'खूनी खेल', बिहार के 4 नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से खौफ

इसके बाद पीड़ित विरेंद्र कुमार ने मलयपुर थाने में श्याम कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मलयपुर थानाध्यक्ष बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपित श्याम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.