जमुई: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिघी गांव निवासी दिलीप मंडल और रुपेश मंडल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था.
आधा दर्जन लोग घायल
रविवार की सुबह दिलीप मंडल अपनी जमीन पर फसल लगवा रहे थे, तभी रूपेश के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. जिसमें एक पक्ष से किरण कुमारी और नीलू देवी घायल हो गयीं. जबकि दूसरे पक्ष से रुपेश कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां रुपेश की हालत गंभीर होने पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पूछताछ कर रही है पुलिस
घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने मारपीट कर रहे दिलीप मंडल और उसके बेटे प्रशांत कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.