जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोगलवा गांव में भतीजे ने चाचा और चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोगलवा गांव निवासी बुधन दास और उसका भतीजा संजय दास के साथ कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर कुछ दिन पहले ही बुधन दास ने लक्ष्मीपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी लेकिन मामले में पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- दो कट्ठा जमीन के लिए चचेरे भाई ने सिर पर किया वार
मंगलवार की देर शाम उसी विवाद को लेकर भतीजा संजय दास ने बुधन दास पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं उसे बचाने आई उसकी पत्नी रेशमा देवी भी घायल हो गई. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां बुधन दास की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.