जमुई: जमीन बंटवारे को लेकर हुए मारपीट में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
10 सालों से चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के कौवा टोल निवासी टीपन यादव और उसके बड़े भाई गोपाल यादव के बीच 5 एकड़ 21 डिसमिल जमीन बंटवारे को लेकर 10 सालों से विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर मंगलवार की सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ उक्त विवादित जमीन को बंटवारे की बात हुई थी. जैसे ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमीन जमीन मापने के लिए पहुंचे, तभी गोपाल यादव ने बंटवारे से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें; जमुई: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और रोडेबाजी, 2 घायल
विरोध करने पर की मारपीट
वहीं, टीपन ने कहा कि गोपाल यादव, रंजीत यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने उसे लाठी डंडे से पीटने लगे. उसे बचाने के क्रम में उसका बेटा कांग्रेस यादव और पत्नी सोहगी देवी पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की. इस मारपीट में तीनों बुरी तरह घायल हो गए.