ETV Bharat / state

बहू का आरोप- ससुर करता है दुष्कर्म, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं करती कार्रवाई - jamui molestation news

एक महिला के साथ उसके ससुर ने ही दो सालों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही पीड़ित को धमकी भी देता था. वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर पति ने जब साथ नहीं दिया तो पीड़िता अपने मायके वालों के साथ मिलकर न्याय की गुहार लागने के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची और न्याय की मांग की.

father-in-law molested daughter-in-law in jamui
father-in-law molested daughter-in-law in jamui
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 8:45 AM IST

जमुई: खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही बेटे की पत्नी के साथ 2 साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का ससुर उसे बात फैलने पर उसके दोनों बच्चों को जान से मार देने की धमकी देता था. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ित महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद

इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को सबकुछ बता दिया और न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. यहां पर पीड़ित ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मामले को लेकर हुई पंचायत
पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि साल 2008 में ही इसकी शादी हुई थी. लेकिन इसका पति बाहर रहकर कमाता था. वहीं, इसका ससुर इसके साथ गलत काम करता था. धमकी के डर से वो किसी को बता नहीं रही थी, लेकिन जब पति ने साथ छोड़ दिया तो हम सभी परिजनों को बताई है. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी की गई. पंचायत का फैसला मानने से आरोपियों ने इनकार कर दिया. इसके बाद काफी भागदौड़ करने के बाद खैरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

न्याय की मांग
मामला दर्ज करवाने के चार महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोपी अबतक फरार है. सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिलता है. साथ ही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है, उलटे हमलोगों को बुलाकर तरह-तरह के सवाल पूछती है. पुलिस सेटलमेंट का सजेशन दे रही है. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि हर हाल में न्याय चाहिए. सेटलमेंट नहीं करेंगे. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

जमुई: खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही बेटे की पत्नी के साथ 2 साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का ससुर उसे बात फैलने पर उसके दोनों बच्चों को जान से मार देने की धमकी देता था. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ित महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- रोहतास: मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद

इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को सबकुछ बता दिया और न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. यहां पर पीड़ित ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मामले को लेकर हुई पंचायत
पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि साल 2008 में ही इसकी शादी हुई थी. लेकिन इसका पति बाहर रहकर कमाता था. वहीं, इसका ससुर इसके साथ गलत काम करता था. धमकी के डर से वो किसी को बता नहीं रही थी, लेकिन जब पति ने साथ छोड़ दिया तो हम सभी परिजनों को बताई है. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी की गई. पंचायत का फैसला मानने से आरोपियों ने इनकार कर दिया. इसके बाद काफी भागदौड़ करने के बाद खैरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

न्याय की मांग
मामला दर्ज करवाने के चार महीने बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आरोपी अबतक फरार है. सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिलता है. साथ ही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है, उलटे हमलोगों को बुलाकर तरह-तरह के सवाल पूछती है. पुलिस सेटलमेंट का सजेशन दे रही है. हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि हर हाल में न्याय चाहिए. सेटलमेंट नहीं करेंगे. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.